• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी! मदरसा इस्लामिया महादुल मआरिफ, मस्जिद शहीदैन, जीवनशाह में मुफ्ती इमरान नदवी की अध्यक्षता

ByNeeraj sahu

Nov 28, 2025

झांसी! मदरसा इस्लामिया महादुल मआरिफ, मस्जिद शहीदैन, जीवनशाह में मुफ्ती इमरान नदवी की अध्यक्षता और उपनिदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जनपद झांसी मोहम्मद तारिक साहब के मुख्य आतिथ्य में सुबह 11 बजे से एक वर्कशाप आयोजित किया गया। वक्फ सम्पत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर किस तरह ऑनलाइन रजिस्टर किया जाना है, बारिकीयों के साथ समझाया गया। इस मौके पर उपनिदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जनपद झांसी मोहम्मद तारिक ने कहा कि वक्फ पोर्टल पर वक्फ सम्पत्तियों का व्यौरा भरा जाना बहुत आवश्यक है। मुफ्ती इमरान नदवी पूरे जिले में इस बावत लोगों को बेदार कर रहे हैं, बहुत अच्छी बात है और ये वर्कशाप भी इस लिये रखा गया कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसको उम्मीद पोर्टल पर भरना सीखें और अपने स्तर पर बहुत जिम्मेदारी के साथ इस पर काम करें ताकि काम पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि फिर भी अगर ज़रूरी समझे तो कभी भी हमसे राब्ता क़ायम किया जा सकता है। मुफ्ती इमरान नदवी ने कहा कि इस मामले को कभी गम्भीरता से लिया ही नहीं गया। उसी का नतीजा है कि हमारे पास दस्तावेजों की कमी महसूस हो रही है। फिर भी हमारी टीम आपकी मदद के लिये यहां मौजूद हैं आज आप को उम्मीद पोर्टल पर वक्फ सम्पत्तियों को भरो समझ सकते हैं, अपने स्तर पर इसको भरिये और कोई भी दुश्वारी आती है तो हमारी टीम और हमसे इसके बारे कभी जानकारी हासिल की जा सकती है। आम लोगों ने इस वर्कशाप की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस मौके पर एड0 इमरान, अफजल खान, मज़हर अली, हाफिज निजाम, हसन मोहम्मद, शब्बीर, ज़हीर हसन, मोहम्मद शाहिद, वकार अन्सारी, मोहम्मद शाहिद, अब्दुल निजाम और बड़ी संख्या मंे लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन और आभार मुफ्ती अफ्फान असअदी ने व्यक्त किया।

मज़हर अली

Jhansidarshan.in