• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जालौन से प्रेरणादायक तस्वीर :—एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने दिखाई मानवीय संवेदना

ByNeeraj sahu

Nov 25, 2025

जालौन से प्रेरणादायक तस्वीर :—एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने दिखाई मानवीय संवेदना

जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की संवेदनशीलता और मानवता की एक प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई है। नदीगांव थाना क्षेत्र से अपनी समस्या लेकर एसपी कार्यालय, उरई पहुँची एक बुजर्ग दिव्यांग महिला की फरियाद सुनने के लिए एसपी स्वयं अपनी कुर्सी छोड़कर बाहर आए।

सूत्रों के मुताबिक, महिला लंबे समय से किसी समस्या से परेशान थी और न्याय की उम्मीद में एसपी कार्यालय पहुंची थी।

महिला की हालत देखकर एसपी जालौन ने पहले उसे भोजन कराया, फिर अपनी जेब से आर्थिक मदद भी दी। इसके बाद उन्होंने उसकी शिकायत का त्वरित निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।

एसपी ने इस मौके पर सभी थानाध्यक्षों को साफ निर्देश दिए कि थानों में आने वाले फरियादियों को सम्मान दिया जाए और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुना जाए।

उन्होंने कहा कि पुलिस की वास्तविक पहचान जनता के प्रति संवेदनशीलता और त्वरित न्याय से ही बनती है।

बुजर्ग महिला की सहायता करते हुए एसपी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है और इसे जनता द्वारा खूब सराहा जा रहा है।

रविकांत द्विवेदी RK

Jhansidarshan.in