• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट,मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ललितपुर-धौर्रा-जाखलौन  रेलखंड का विस्तृत निरीक्षण

ByNeeraj sahu

Nov 19, 2025
 मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ललितपुर-धौर्रा-जाखलौन  रेलखंड का विस्तृत निरीक्षण

आज दिनांक 19 नवम्बर 2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा ललितपुर-धौर्रा-जाखलौन  रेलखंड का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम उन्होंने टावर वैगन के माध्यम से ललितपुर से धौर्रा स्टेशन के मध्य फुट प्लेट निरीक्षण करते हुए तीसरी लाइन के निर्माण कार्य तथा मार्ग में आने वाले इंस्टालेशन, OHE वायरिंग, सिग्नलिंग आदि को देखा और रेलखंड की संरक्षा, परिचालन एवं स्वच्छता व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। इस दौरान ट्रैक की राइडिंग क्वालिटी, सिग्नल संस्थापन, जॉइंट्स, पॉइंट्स, पर संरक्षा व्यवस्था एवं स्टेशन परिसरों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया।

टावर वैगन से निरीक्षण करते हुए श्री कुमार धौर्रा स्टेशन पहुंचे तथा धौर्रा स्टेशन का सघन निरीक्षण किया, यहाँ  पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, स्टेशन पर आने-जाने के मार्ग, सर्कुलेटिंग एरिया के साथ सफाई व्यवस्था आदि सहित सभी पहलुओं का अवलोकन किया।

टावर वैगन से धौर्रा से जाखलौन स्टेशन के मध्य निरीक्षण के दौरान उन्होंने OHE सहित सभी सिग्नल आदि व्यवस्थाओं का सघन निरीक्षण किया तथा जाखलौन  स्टेशन पहुंचकर स्टेशन   परिसरों में स्वच्छता व्यवस्था एवं यात्री सुविधाओं के उच्चीकरण की समीक्षा तथा आवश्यकतानुसार बेहतरी सम्बंधित निर्देश पारित किये I

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा टावर वैगन से जाखलौन से ललितपुर रेलखंड का सेफ्टी निरीक्षण किया गया तथा ललितपुर पहुंचकर स्टेशन बिल्डिंग से लेकर सर्कुलेटिंग क्षेत्र तक सभी कार्यालयों तथा प्लेटफॉर्म,  कैटरिंग स्टॉल, कंबाइंड लॉबी, रिले रूम, IPS रूम, स्टॉल, प्रतीक्षालय तथा VIP लाउंज का निरीक्षण किया गया। सभी यात्री सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन करते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए। स्टेशन परिसर में मौजूद कबाड़ एवं अनावश्यक सामग्री के त्वरित निस्तारण के भी आदेश जारी किए गए तथा सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया I

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर श्री अशोक प्रिय गौतम, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (ओ&एफ) श्री सतीश निरंजन,  मंडल परिचालन प्रबंधक श्रीमती उर्वशी शेखावत, मंडल इंजीनियर/सेंट्रल श्री अंकुर गुप्ता, उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर/ निर्माण श्री आशीष सैनी, उप मुख्य इंजीनियर /निर्माण श्री अमित कुमार, ,सहायक मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर/ललितपुर श्री मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l

(2)
रेलवे द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि घने कोहरे के कारण 01.12.2025 से 28.02.2026 तक कई यात्री ट्रेन सेवाओं को पूर्णतः या आंशिक रूप से रद्द करने/पुनर्निर्धारित किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

पूर्ण निरस्तीकरण :

निम्नलिखित ट्रेनें 01.12.2025 से 28.02.2026 तक  पूर्णतः रद्द रहेंगी:

·         64639 (मेमू): ग्वालियर से कैलारस तक।

·         64640 (मेमू): कैलारस से ग्वालियर तक।

·         01821 (पैसेंजर): वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से ललितपुर तक।

·         01822 (पैसेंजर): ललितपुर से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी तक।

आंशिक निरस्तीकरण :

निम्नलिखित ट्रेनें दिनांक:  01.12.2025 से 28.02.2026 तक आंशिक रूप से रद्द रहेंगी:

·         51863 सरसोंकी – कोंच पैसेंजर,  सरसोंकी से एट तक रद्द रहेगी तथा एट से कोंच के मध्य संचालित होगी I

·         51864 कोंच –सरसोंकी पैसेंजर,  एट से सरसोंकी तक रद्द रहेगी तथा कोंच से एट के मध्य संचालित होगी I

·         51867 सरसोंकी – कोंच पैसेंजर,  सरसोंकी से एट तक रद्द रहेगी तथा एट से कोंच के मध्य संचालित होगी I

·         51868 कोंच –सरसोंकी पैसेंजर,  एट से सरसोंकी तक रद्द रहेगी तथा कोंच से एट के मध्य संचालित होगी I

दिनांक:  01.12.2025 से 28.02.2026 तक गाडी संख्या 64635/36 एवं गाडी संख्या 64637/38 की समय-सारणी में निम्नानुसार परिवर्तन किया जा रहा है I

64635

64637

स्टेशन

64636

64638

07:00

15:00

ग्वालियर

12:30

21:00

07:08-07:10

15:09-15:10

बिरलानगर

11:48-11:50

20:08-20:10

07:20-07:22

15:20-15:22

रायरू

11:36-11:38

19:56-19:58

07:34-07:36

15:34-15:36

बामौर गाँव

11:22-11:24

19:42-19:44

07:55-07:57

15:55-15:57

अम्बिकेश्वर

11:01-11:03

19:21-19:23

08:07-08:09

16:07-16:09

सुमावली

10:49-10:51

19:09-19:11

08:33-08:35

16:33-16:35

जोर अलापुर

10:23-10:25

18:45-18;45

08:48-08:50

16:48-16:50

भटपुरा

10:08-10:10

18:28-18:30

09:30

17:45

कैलारस

09:55

08:15

(3)
सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट
आज दिनांक 19.11.25 को सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गये पहले मुकाबले में टीआरएस ने  इंजीनियरिंग के खिलाफ टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये ने 20 ओवरो में 08 विकेट खोकर 108 रनो का स्कोर खडा किया। जिसमें मुखराज ने 30, अश्विन ने 17 व दीपक ने 14 रनो का योगदान दिया इंजीनिरिंग की ओर से जितेन्द्र ने 3 विकेट, हेमन्त ने 2 तथा प्रदीप व शिवाकान्त एवं रिषभ ने 1-1 विकेट लिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंजीनियरिंग की टीम ने 11वे ओवर मे ही 1 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया जिसमे जितेन्द्र ने 41, सलमान ने 27 व हेमन्त ने 11 रनो की शानदार पारी खेलते हुये अपनी टीम को 9 विकेट से जी दिलायी  मैच के अन्त मे जितेन्द्र को माउण्टलिट्रा जी स्कूल प्लेअर ऑफ द मैच चुना गया। वही दूसरे खेले गये मैच में जनरल एडमिन ने लोको रनिंग के खिलाफ टाॅस जीकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरो में 5 विकेट खोकर 147 रनो का स्कोर खडा किया। जिसमे अंकित यादव ने 53, कमलेश यादव ने 24, ज्ञान राठौर ने 15 व नवदीप ने 13 रनो को योगदान दिया। लोको रनिंग की ओर से अस्फाक और नवीन ने 2-2 व सुमित प्रताप ने 1 विकेट लिया।जिसके जबाब में लोको रनिंग की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुयेे 14वे ओवर में मात्र 87 रनो के स्कोर पर ही धराशायी हो गयी। लोको रनिंग की ओर से रीतेश व उत्तम ही दहाई अंक को छू सके।  जनरल एडमिन की ओर से कमलेश यादव ने 3 रामदिनेश और राजेश ने 2-2 विकेट हासिल किये तथा 60 रनो से विशाल जीत दर्ज की मैच के अन्त में माउण्ट लिट्रा जी स्कूल प्लेयर ऑफ द मैच कमलेश यादव को आलराउंड प्रदर्शन के लिए चुना गया। निर्णायक मंडल में अंपायरिंग मोहित और अनुज द्वारा की गई एवं कमेंट्री आशीष व  फिरोज द्वारा की गई मैच के आव्जर्वर नीरज वर्मा रहे। इस मैच में उपाध्यक्ष मो0 सईद, कोषाध्यक्ष संजीव परिहार शरीफ खान, संयुक्त मण्डल सचिव एनसीआरएमयू मनोज जाट सोहेल खान, शैलेन्द्र संज्ञा, अनिरुद्ध यादव, बृजेन्द्र यादव, नरेन्द्र त्रिपाठ इत्यादि उपस्थित रहे। मैच के स्कोरर  हिमांशु शिवेंद्र, ने की। दिनांक 20.11.2025 को सुबह 9ः30 बजे से पहला मैच संकेत एवं दूरसंचार व वर्कशाॅप वारियर एवं दूसरा मै दोपहर 1ः00 बजे सीएमएल‌आर व इलैक्ट्रिकल जनरल के मध्य खेला जायेगा यह जानकारी रेल संस्थान सचिव  मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा दी गई।
Jhansidarshan.in