• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार द्वारा गुड्स शेड एवं गढ़मऊ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

ByNeeraj sahu

Nov 18, 2025

मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा गुड्स शेड एवं गढ़मऊ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

झाँसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने आज गढ़मऊ रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने गढ़मऊ गुड्स शेड में चल रहे उन्नत एवं आधुनिकीकरण कार्य का विस्तृत जायजा लिया ,इसके साथ ही गुड्स शेड में लोडिंग–अनलोडिंग व्यवस्था, माल ढुलाई संचालन, सुरक्षा प्रबंधन, कार्यप्रवाह, प्रकाश व्यवस्था तथा लाइन उपयोग की स्थिति का गहन परीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में उपलब्ध विभिन्न यात्री सुविधाओं, साफ–सफाई, सुरक्षा व्यवस्था तथा स्टेशन प्रबंधन की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा यात्रियों की सुविधा के लिए हर स्तर पर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने समपार फाटक संख्या 124 का भी निरीक्षण किया तथा वहां की सुरक्षा व्यवस्था, एवं परिचालन व्यवस्था की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के साथ मंडल से वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/कार्य श्री आशुतोष चौरसिया, मंडल इंजीनियर /मुख्यालय श्री रविकांत नवीन ,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/सामान्य श्री अशोक प्रिय गौतम, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/TRD श्री सतबीर सिंह, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर\समन्वय श्री नरेन्द्र सिंह,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जे.संजय कुमार,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री नीरज भटनागर सहित मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे |

(2)
क्रू कंट्रोल कार्यालय, जूही  में संरक्षा सेमिनार का आयोजन
भीमसेन (जीएमसी केबिन)–रसूलपुर खंड में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली के आरंभ किए जाने के संदर्भ में आज क्रू नियंत्रक कार्यालय जूही में एक महत्वपूर्ण सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में कुल 18 लोको पायलट, 11 सहायक लोको पायलट सहित 3 CLI एवं CCC जूही के अधिकारियों ने सहभागिता की।
सेमिनार के दौरान निम्न प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया —
1. ऑटोमेटिक एवं सेमी-ऑटोमेटिक सिग्नलों की पहचान तथा उनकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी।
2. मॉडिफाइड ऑटो सिग्नल प्रणाली की पहचान एवं उसके संचालन संबंधी नियमों पर मार्गदर्शन।
3. ऑटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली में अथॉरिटी प्रदान करने की प्रक्रिया की चरणबद्ध जानकारी।
4. ऑटोमेटिक गेट सिग्नल को लाल (Red) पर करने की प्रक्रिया के संबंध में विशेष प्रशिक्षण।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रशिक्षकों ने कहा कि ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली रेल परिचालन में दक्षता और सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, और इससे ट्रेनों की आवाजाही अधिक सुरक्षित, सुचारु व समयबद्ध होगी।
सेफ्टी से जुड़े ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, जिससे रेलकर्मियों के ज्ञान एवं कौशल में निरंतर वृद्धि सुनिश्चित हो सके।
(3)

सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट, झाँसी द्वारा आयोजित अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज दो रोमांचक मुकाबले खेले गए।

पहला मैच : वर्कशॉप वैगन बनाम CMLR

CMLR टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
वर्कशॉप वैगन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए।
इसमें गोकुल ने सर्वाधिक 43 रन, जबकि सचिन ने 18 तथा अमित थापक ने 17 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

CMLR की ओर से गेंदबाज़ी में रोहित ने 3, मनोज ने 2 और सचिन ने 1 विकेट अपने नाम किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी CMLR की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 114 रन ही बना सकी, और वर्कशॉप वैगन ने 4 रन से मैच जीत लिया।
CMLR की ओर से सचिन ने 30, अभिषेक ने 25 और रोहित ने 11 रन बनाए।

वर्कशॉप वैगन की ओर से गेंदबाज़ी में हिम्मत सिंह और अमित ने 2-2 विकेट तथा हृदेश ने 1 विकेट लिया।

माउंट लिट्रा जी स्कूल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ – अमित थापक (वर्कशॉप वैगन)

दूसरा मैच : कंस्ट्रक्शन बनाम अकाउंट्स

दूसरे मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह रहे, जिन्होंने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार प्रदान किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए कंस्ट्रक्शन टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए।
टीम की ओर से मानसिंह ने 32, शिवम जादौन ने 20 और इमरान ने 13 रन बनाए।

अकाउंट्स की ओर से गेंदबाज़ी में विनय चौधरी और वसीम सिद्दीकी ने 2-2 विकेट, जबकि विजय मिश्रा और सुदांशु ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अकाउंट्स टीम ने तेज बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 11.1 ओवर में 7 विकेट से जीत हासिल की।
वसीम सिद्दीकी ने 30, विनय ने 27 तथा विशाल ने 22 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
कंस्ट्रक्शन की ओर से उपेन्द्र ने 2 और शिवम ने 1 विकेट लिया।

प्लेयर ऑफ द मैच – वसीम सिद्दीकी (अकाउंट्स)

अन्य प्रमुख व्यवस्थाएँ

अंपायरिंग : मोहित एवं अनुज

कमेंट्री : आशीष, हाफिज एवं नीरज वर्मा

स्कोरर : हिमांशु श्विेन्द्र एवं फिरोज

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मो. सईद, कोषाध्यक्ष संजीव परिहार, शरीफ खान, सोहेल खान, शैलेन्द्र संज्ञा, अनिरुद्ध यादव, भवानी शंकर आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

अगला मैच

दिनांक 18 नवम्बर 2025 को प्रातः 9:30 बजे
ऑपरेटिंग बनाम C&W
के मध्य एकमात्र मुकाबला खेला जाएगा।

(4)
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि लखनऊ स्टेशन के प्लेटफार्म 4 एवं 5 (लाइन 5 एवं 6) पर कॉनकोर्स के निर्माण कार्य के लिए यातायात एवं पावर ब्लॉक के कारण गाड़ियों का संचालन लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग/गोमतीनगर से करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
(अ) निम्न गाड़ियों का संचालन लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग/गोमतीनगर से होगा-1. गाड़ी सं. 12180/12179 (आगरा फोर्ट-लखनऊ-आगरा फोर्ट) दैनिक इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 13.12.25 से 22.12.25 तक लखनऊ स्टेशन के स्थान पर ऐशबाग स्टेशन से संचालित होगी (गाड़ी सं. 12180 का ऐशबाग स्टेशन पर आगमन समय 12.25 बजे एवं गाड़ी सं. 12179 का ऐशबाग स्टेशन से प्रस्थान समय 15.55 बजे होगा)

2. गाड़ी सं. 20921 (बांद्रा ट.-लखनऊ) साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.11.25, 29.11.25, 06.12.25, 13.12.25, 20.12.25 एवं गाड़ी सं. 20922 (लखनऊ-बांद्रा ट.) साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 23.11.25, 30.11.25, 07.12.25, 14.12.25 एवं 21.12.25 को लखनऊ स्टेशन के स्थान पर ऐशबाग स्टेशन से संचालित होगी (गाड़ी सं. 20921 का प्रत्येक रविवार ऐशबाग स्टेशन पर आगमन समय 14.20 बजे एवं गाड़ी सं. 20922 का प्रत्येक रविवार ऐशबाग स्टेशन से प्रस्थान समय 17.50 बजे होगा)

3. गाड़ी सं. 12103 (पुणे-लखनऊ) साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 25.11.25, 02.12.25, 09.12.25, 16.12.25, 23.12.25 एवं गाड़ी सं. 12104 (लखनऊ-पुणे) साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 26.11.25, 03.12.25, 10.12.25, 17.12.25, 24.12.25 को लखनऊ स्टेशन के स्थान पर गोमतीनगर स्टेशन से संचालित होगी (गाड़ी सं. 12103 का प्रत्येक बुधवार गोमतीनगर स्टेशन पर आगमन समय 14.20 बजे एवं गाड़ी सं. 12104 का प्रत्येक बुधवार गोमतीनगर स्टेशन से प्रस्थान समय 15.45 बजे होगा)

4. गाड़ी सं. 11407 (पुणे-लखनऊ) साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 25.11.25, 02.12.25, 09.12.25 व 16.12.25 एवं गाड़ी सं. 11408 (लखनऊ-पुणे) साप्ताहिक 27.11.25, 04.12.25, 11.12.25 व 18.12.25 को लखनऊ स्टेशन के स्थान पर ऐशबाग स्टेशन से संचालित होगी (गाड़ी सं. 11407 का प्रत्येक गुरुवार ऐशबाग स्टेशन पर आगमन समय 00:50 बजे एवं गाड़ी सं. 11408 का प्रत्येक गुरुवार ऐशबाग स्टेशन से प्रस्थान समय 06:30 बजे होगा)

2.
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि उत्तर रेलवे के ब्रिज सं. 17, ब्रिज नंबर 163, ब्रिज नंबर 137 एवं ब्रिज नंबर 232 के मरम्मत कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
1. गाड़ियों का निरस्तीकरण –
क्रं.सं. गाड़ी सं. से तक रिमार्क
1 12209 कानपुर सेन्ट्रल काठगोदाम 31.03.2026 तक निरस्त रहेगी
2 12210 काठगोदाम कानपुर सेन्ट्रल 30.03.2026 तक निरस्त रहेगी
3 22431 सूबेदारगंज शहीद कैप्टन तुषार महाजन 31.03.2026 तक निरस्त रहेगी
4 22432 शहीद कैप्टन तुषार महाजन सूबेदारगंज 01.04.2026 तक निरस्त रहेगी
5 22705 तिरुपति जम्मू तवी 31.03.2026 तक निरस्त रहेगी
6 22706 जम्मू तवी तिरुपति 03.04.2026 तक निरस्त रहेगी

2. गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण/आंशिक ओरिजिनेशन-
क्रं.सं. गाड़ी सं. से तक रिमार्क
1 12549 दुर्ग शहीद कैप्टन तुषार महाजन दिनांक 31.03.2026 तक जालंधर कैंट तक जाएगी
2 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन दुर्ग दिनांक 02.04.2026 तक जालंधर कैंट से चलेगी
3 20433 सूबेदारगंज श्री माता वैष्णो कटरा दिनांक 31.03.2026 अम्बाला कैंट तक जाएगी
4 20434 श्री माता वैष्णो कटरा सूबेदारगंज दिनांक 01.04.2026 अम्बाला कैंट से चलेगी
5 20847 दुर्ग शहीद कैप्टन तुषार महाजन दिनांक 25.03.2026 अम्बाला कैंट तक जाएगी
6 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन दुर्ग दिनांक 27.03.2026 अम्बाला कैंट से चलेगी
7 20985 कोटा शहीद कैप्टन तुषार महाजन  दिनांक 25.03.2026 लुधियाना तक जाएगी
8 20986 शहीद कैप्टन तुषार महाजन कोटा  दिनांक 26.03.2026 लुधियाना से चलेगी
9 22941 इंदौर शहीद कैप्टन तुषार महाजन दिनांक 30/03/2026 तक जालंधर कैंट तक जाएगी
10 22942 शहीद कैप्टन तुषार महाजन इंदौर दिनांक 01/04/2026 तक जालंधर कैंट से चलेगी
नोटः ट्रेनों की समय-सारणी से सम्बन्धित जानकारी हेतु हेल्पलाइन 139 या Rail Madad Mobile App या वेबसाइट www.railmadad.indianrailways.gov.in का प्रयोग करें।

(5)

रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि कानपुर-लखनऊ रेल खंड में जैतीपुर-हरौनी स्टेशन के मध्य आवश्यक अनुरक्षण कार्य की चलते दिनांक 19.11.2025 को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जा रहा था, जिसको अब अपरिहार्य कारणों से रद्द किया जा रहा है I

अतः निम्नलिखित गाड़ियाँ जिनको रद्द / परिवर्तित मार्ग से संचालित किया गया था, अपने नियमित समय सारणी से संचालित होंगी I
• गाड़ी संख्या 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ एक्सप्रेस जो कि दिनांक 19.11.2025 के लिए रद्द की गई थी, अब अपने निर्धारित समय सारणी अनुसार संचालित की जाएगी I
• गाड़ी संख्या 11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस जो कि दिनांक 20.11.2025 के लिए रद्द की गई थी, अब अपने निर्धारित समय अनुसार संचालित होगी I
• गाड़ी संख्या 51813 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ मेमू जो कि दिनांक 19.11.2025 के लिए रद्द की गई थी, अब अपने निर्धारित समय अनुसार संचालित की जाएगी I
• गाड़ी संख्या 51814 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस मेमू जो कि दिनांक 19.11.2025 के लिए रद्द की गई थी, अब अपने निर्धारित समय अनुसार संचालित की जाएगी I
• गाड़ी संख्या 12103 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस जो कि दिनांक 18.11.2025 को परिवर्तित मार्ग से संचालित की जानी थी, अब अपने नियमित मार्ग से संचालित होगी I
• गाड़ी संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस जो कि दिनांक 18.11.2025 को परिवर्तित मार्ग से संचालित की जानी थी, अब अपने नियमित मार्ग से संचालित होगी I
• गाड़ी संख्या 12173 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पीलीभीत एक्सप्रेस जो कि दिनांक 18.11.2025 को परिवर्तित मार्ग से संचालित की जानी थी, अब अपने नियमित मार्ग से संचालित होगी I

(6)

इंजीनियरिंग विभाग कर्मचारियों हेतु समस्या निवारण शिविर का आयोजन

माननीय मंडल रेल प्रबंधक महोदय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 17 नवम्बर, 2025 को प्रातः 09:00 बजे वरिष्ठ खंड अभियंता (रेलपथ) मेन लाइन कार्यालय, ग्वालियर में इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के लिए समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में कुल 65 कर्मचारियों ने उपस्थिति दर्ज कराई तथा 19 कर्मचारियों द्वारा अपनी-अपनी समस्याएँ दर्ज कराई गईं। प्राप्त समस्याओं का संकलन कर शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित शाखा को प्रेषित किया जा रहा है।

शिविर के दौरान सभी कर्मचारियों को SBI में RSP अकाउंट खुलवाने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे—

  • श्री विभोर नारायण माथुर, वरिष्ठ खंड अभियंता (रेलपथ) मेन लाइन, ग्वालियर
  • श्री दीपक, वरिष्ठ खंड अभियंता (रेलपथ) पूर्व
  • श्री देवीचरण मीना, कार्यालय अधीक्षक
  • श्री वी.एस. कंसाना, मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक, ग्वालियर
  • श्री प्रवीन पचौरी, मुख्य कार्यालय अधीक्षक एवं स्टेशन प्रबंधक, ग्वालियर
  • श्री महेश कुमार शर्मा, कार्यालय अधीक्षक, कोर्ट सेक्शन, मंडल रेल प्रबंधक कार्मिक कार्यालय
Jhansidarshan.in