• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सार्वजनिक स्वच्छता हमारा नैतिक और राष्ट्रीय दायित्व : प्रो. एस के राय

ByNeeraj sahu

Sep 25, 2025

सार्वजनिक स्वच्छता हमारा नैतिक और राष्ट्रीय दायित्व : प्रो. एस के राय

ए जी एनवायरो ने कराया बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में संयुक्त श्रमदान

झाँसी। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत एक दिन एक साथ एक घंटा श्रमदान अभियान के तहत बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. एस के राय के मार्गदर्शन एवं मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट रोवर रेंजर्स और जिला अधिवक्ता संघ ने श्रमदान किया ।
नगर निगम झाँसी, ए जी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स और सर्वहित सर्वोपरि जनकल्याणकारी संस्थान द्वारा आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में प्रो. एस के राय ने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ सार्वजनिक स्वच्छता हमारा नैतिक और राष्ट्रीय दायित्व है और इसका निर्वहन हम प्रत्येक भारतवासी को पूर्ण निष्ठा से करना चाहिए ।
जिला अधिवक्ता संघ से वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक पटेरिया ने स्वच्छ वातावरण हेतु प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए कचरा प्रथक्करण, निस्तारण एवं प्रबन्धन में सहयोग करना होगा ।
संयोजक सर्वहित सर्वोपरि संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष संजय राष्ट्रवादी ने कहा कि छात्र छात्राओं को छात्र जीवन में ही स्वच्छता का महत्व समझना होगा और स्वच्छता को अपनाकर राष्ट्र के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका का निर्वहन करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
उत्कृष्ट सफाई कार्य हेतु सफाई कर्मियों उदयनारायण, शैलेन्द्र, गोविन्द, जितेन्द्र और मोहन को स्वच्छता वीर सम्मान से सम्मानित किया गया।
डॉ वन्दना कुशवाहा, डॉ नरेन्द्र गुप्ता, डॉ उमेशचंद्र यादव, डॉ संजीव शेखर सिंह, डॉ चंचल कुमारी, दिनेश जैन, संस्थान प्रतिनिधि सुनील रायकवार सहित राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्काउट रोवर रेंजर्स के सैकड़ों वालेंटियर्स ने श्रमदान में सहभाग किया ।
अन्त में प्रो. एस के राय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Jhansidarshan.in