• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

समाजसेवी डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में राम बारात का भव्य आयोजन……

ByNeeraj sahu

Sep 25, 2025

समाजसेवी डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में राम बारात का भव्य आयोजन

झाँसी। श्री बाल युवक रामलीला नाट्य समिति बड़ा बाजार झाँसी द्वारा श्री राम बारात का आयोजन किया गया जिसमें में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न दूल्हा के रूप में तथा राजा महाराजा एवं भगवान शंकर, महाराज दशरथ, गुरु वशिष्ठ आदि बारात में शामिल रहे। बारात के मुख्य अतिथि डॉक्टर संदीप सारावगी रहे, अध्यक्षता प्रदीप जैन आदित्य ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राहुल बरसैंया के साथ समिति के मुख्य संयोजक भरत राय, अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, प्रबंधक संजय दोसाज, आय व्यय निरीक्षक राजेंद्र हयारण व कोषाध्यक्ष मनोज सेन लाली एवं अन्य व्यापारी बंधु आदि बारात में उपस्थित रहे। बारात का संचालन राजेंद्र हयारण एवं संजय दोसाज ने किया। हरी प्रकाश शर्मा निर्देशक ने अंखियों से भगवान का तिलक पूजन करवा कर बारात को रवाना किया तथा पूजा अर्चन सोनी जी ने किया। बारात बड़ा बाजार, गांधी रोड, गंज रानी महल होते हुए सिंधी चौराहा, मानिक चौक, सर्राफा बाजार बिसाती बाजार से गंतव्य स्थल पहुंची। बारात का जगह जगह के साथ स्वागत हुआ। कार्यक्रम का संचालन अरुण द्विवेदी ने किया।

इस अवसर पर समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी ने कहा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जीवनगाथा हमें सत्य, सेवा, त्याग और मर्यादा का संदेश देती है। राम बारात जैसे आयोजन हमारी भारतीय संस्कृति और परंपराओं की अमूल्य धरोहर हैं, जो समाज में प्रेम, भाईचारे और धार्मिक आस्था को सशक्त करते हैं। संघर्ष सेवा समिति हमेशा ऐसे आयोजनों में सहयोग और सहभागिता के लिए प्रतिबद्ध रही है। हमारी यही कामना है कि श्रीराम की कृपा से झाँसी सहित समूचे बुंदेलखंड में शांति, सौहार्द और समृद्धि बनी रहे। आगे संबोधन के क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा राम बारात का यह महापर्व केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारे जीवन और समाज के लिए एक प्रेरणा है। भगवान श्रीराम का आदर्श हमें सिखाता है कि न्याय, प्रेम और धर्म के मार्ग पर चलना ही सच्ची सफलता है। आज झाँसी में हजारों श्रद्धालु एकत्र होकर इस आयोजन का हिस्सा बने, यह हमारे समाज की एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है। मैं आयोजकों और समाजसेवियों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए नमन करता हूँ, जिन्होंने इसे संभव बनाया। राम बारात में भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक गण एवं भक्तजन उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in