• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*नेशनल पत्रकार एसोसिएशन की बैठक संपन्न मिलन सिंह राजेंद्र बुंदेला मुबीन खान दीपक जैन को दी गई अहम जिम्मेदारी*

ByNeeraj sahu

Sep 20, 2025

नेशनल पत्रकार एसोसिएशन की बैठक संपन्न मिलन सिंह राजेंद्र बुंदेला मुबीन खान दीपक जैन को दी गई अहम जिम्मेदारी

गरौठा झांसी।आज नगर की बजरंग धर्मशाला में नेशनल पत्रकार एसोसिएशन की बैठक मुख्य अतिथि सुधीर कुमार जैन की मौजूदगी में आयोजित की गई एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनंदन जैन ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष प्रदीप गौर अशोक सेन इकबाल खान मोठ धीरेंद्र रैकवार राकेश सेन विहारी लाल साहू रहे।
इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारा संगठन हमेशा पत्रकार साथियों के हित में काम करता रहेगा उन्होंने नेशनल पत्रकार एसोसिएशन के नव नियुक्त जिला महासचिव मिलन सिंह परिहार तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बुंदेला नगर अध्यक्ष गरौठा मुबीन खान नगर अध्यक्ष गुरसराय दीपक जैन को बनाया गया जिस पर उन्होंने पत्रकारों को बधाई दी
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम अपने पत्रकार साथियों के लिए चौबीस घंटे किसी भी क्षेत्र में किसी भी पत्रकार साथी को कोई भी परेशानी आती है हम उसके साथ खड़े हैं।
सुधीर जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पत्रकार साथी संगठित रहकर काम करें अशोक सेन ने अपने संबोधन में नेशनल पत्रकार संगठन को पत्रकारों के हित में काम करने वाला संगठन बताया कार्यक्रम को इदरीश बाबा अशोक सेन रामपाल सिंह यदुवंशी प्रेम नारायण मोदी राजेश सिंह परिहार
वीरेंद्र सिंह यादव अरविंद सिंह परिहार धीरेंद्र रैकवार पुरुषोत्तम पटेल आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन सलीम मंसूरी ने किया एवं आभार तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बुंदेला ने व्यक्त किया इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बालादीन राठौर‌ संदीप श्रीवास्तव राजीव अरजरिया मुकेश पाठक कमलाकांत शर्मा पुरुषोत्तम पटेल राजबहादुर सिंह बुंदेला राजेश घटियारी कपूर सिंह दाऊ चंद्रशेखर राजपूत निर्दोष राजपूत राजकुमार तिवारी रिंकू यादव नरोत्तम राजपूत हजरत मंसूरी महेंद्र रैकवार ओपी यादव कृष्ण कुमार पाठक राजू पटेल धर्मेंद्र कुमार छोटू यादव भवानी बलराम पटेल दानवेंद्र तिवारी भूपेंद्र सेंगर लक्ष्मण सिंह यादव प्रमोद गुप्ता मनोज सिंह परिहार भवानी शंकर आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in