विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की संकल्पना पर आधारित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ 18 सितम्बर को
*
*झांसी किले की तलहटी में स्थित श्री गंगाधर राव कला मंच परिसर में यह प्रदर्शनी 02 अक्टूबर 2025 तक नि:शुल्क रहेगी*
*जनपद के सम्मानीय नागरिक प्रातः 08 बजे से रात 08 बजे तक कर सकेंगे प्रदर्शनी का अवलोकन*
———————
झांसी : जनपद के मा0 जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की संकल्पना पर आधारित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ दिनांक 18 सितम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे झांसी किले की तलहटी में स्थित महाराजा गंगाधर राव कला मंच, झांसी परिसर में किया जायेगा।
शासन के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा-2025 जनपद में दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक “विकसित भारत की व्यापक थीम” के साथ मनाया जा रहा है, यह थीम भारत को वर्ष 2047 तक पूर्ण विकसित राष्ट्र के रुप में रुपान्तरित करने की परिकल्पना करती है, जो बहुआयामी प्रगति की यात्रा को दर्शाती है। इसमें आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, सांस्कृतिक समृद्धि, सुशासन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा, खेल, आधारभूत संरचना, ग्रामीण विकास, कृषि, डिजिटल परिवर्तन, नवाचार और उद्यमिता में तेज प्रगति को प्रमुखता दी गयी है। इसी के साथ यह महिलाओं और युवाओं की सशक्तिकरण तथा वैश्विक नेतृत्व एवं कूटनीति में भारत की भूमिका को भी रेखांकित करता है, जबकि सेवा समावेशिता और राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रदर्शित करता है। सेवा पखवाड़ा-2025 का शुभारम्भ दिनांक 17 सितम्बर 2025 को किया जा चुका है। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 द्वारा विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की संकल्पना पर आधारित प्रदर्शनी झांसी किले की तलहटी में स्थित महाराजा गंगाधर राव कला मंच, झांसी के परिसर में लगायी जा रही है।
जनपद के समस्त गणमान्य नागरिक विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की संकल्पना पर आधारित प्रदर्शनी के अवलोकन हेतु प्रातः 08 बजे से लेकर रात 08 बजे तक उपस्थित हो, जिससे वर्ष 2047 तक विकसित भारत की संकल्पना को साकार बनाने हेतु आमजनमानस का सहयोग प्राप्त हो सके।