अंतराष्ट्रीय कृष्ण जन्मभूमी एवं सनातन सेवा फाउंडेश की बैठक सम्पन्न लखनऊ मे हुई, जिसमे पाँच प्रस्ताव पारित हुए
ग्वालियर। यह हर्ष का विषय है कि संगठन की राष्ट्रीय बोर्ड की मासिक बैठक सितंबर माह में दिनांक 5 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय श्रीमान सुरेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार एवं उद्देश्यों की पूर्ति हेतु पाँच महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। गहन चर्चा के उपरांत सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक का एक विशेष प्रस्ताव यह रहा कि मध्यप्रदेश राज्य इकाई के प्रभारी अंशु सिंह तोमर की कार्यशैली, संगठन के प्रति निष्ठा एवं विस्तार के लिए किए जा रहे सतत प्रयासों को देखते हुए उन्हें उत्तर भारत संगठन संपर्क प्रमुख का दायित्व सौंपा गया।
संगठन को पूर्ण विश्वास है कि अंशु सिंह तोमर अपने नए दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ करेंगे।