• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ग्वालियर स्टेशन भविष्य की जरूरत और सांस्कृतिक धरोहर का अद्भुत मिश्रण होगा: ज्योतिरादित्य सिंधिया,,ऑन स्पॉट निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया लेखनी का हुनर

ByNeeraj sahu

Sep 14, 2025

ग्वालियर स्टेशन भविष्य की जरूरत और सांस्कृतिक धरोहर का अद्भुत मिश्रण होगा: ज्योतिरादित्य सिंधिया

श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, माननीय केंद्रीय मंत्री, संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास, भारत सरकार ने ग्वालियर स्टेशन का किया निरीक्षण

श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, माननीय ऊर्जा मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार तथा मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार रहे मौजूद

आज दिनांक 14 सितम्बर 2025 को श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, माननीय केंद्रीय मंत्री, संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास, भारत सरकार तथा श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, माननीय ऊर्जा मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। श्री कुमार द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

निरीक्षण के दौरान माननीय केंद्रीय मंत्री ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म विस्तार, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुविधाओं तथा चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने यात्री प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, फूट ओवर ब्रिज सहित अन्य यात्री सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए। माननीय मंत्री ने कहा कि ग्वालियर स्टेशन भविष्य की जरूरत और सांस्कृतिक धरोहर का अद्भुत मिश्रण होगा। माननीय मंत्री जी द्वारा रेल म्यूजियम तथा छोटी लाइन का भी निरीक्षण किया गया।

इससे पूर्व मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने मुरैना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन परिसर में अनावश्यक पड़े कबाड़ को हटाने, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने एवं सभी कार्यालयों को साफ-सुथरा बनाए रखने के निर्देश दिए। यात्रियों की सुविधा हेतु प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया एवं खानपान स्टॉलों का भी निरीक्षण किया गया तथा वेंडरों के आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई।

इस निरीक्षण में मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) श्री प्रदीप कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जे. संजय कुमार, मंडल इंजीनियर (नॉर्थ) श्री अजय मीणा तथा वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री अशोक प्रिय गौतम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

(2)

ऑन स्पॉट निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया लेखनी का हुनर

महिला कल्याण संगठन द्वारा मण्डल में कार्यरत अराजपत्रित रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष 14.09.2025 को ऑन स्पॅाट निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन अध्यक्षा श्रीमती जया शर्मा के निर्देशन में झॉसी मण्डल के 05 शहरों झांसी, ग्वालियर, उरई, ललितपुर व बांदा में किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन तीन आयु वर्ग प्रथम ग्रुप- 6 से 9 वर्ष, द्वितीय ग्रुप- 10 से 12 वर्ष तथा तृतीय ग्रुप- 13 से 15 वर्ष में किया गया । प्रतियोगिता के प्रारंभ में रेलवे बोर्ड से प्राप्त सील बन्द लिफाफा खोला गया तथा ऑन स्पॉट निबन्ध प्रतियोगिता के विषय बताये। प्रत्येक आयु वर्ग के लिये प्रतियोगिता का विषय अलग-अलग थे, जिसमें से किसी एक विषय पर प्रतियागी को निबन्ध लिखना था। प्रतियोगिता के विषय आयु वर्ग के अनुसार निम्न प्रकार रहे-
प्रथम ग्रुप (6 से 9 वर्ष)- मेरी पसंदीदा डिश या मेरे दादा-दादी के घर पर एक मजेदार दिन
द्वितीय ग्रुप (10 से 12 वर्ष)- मैं अपना रविवार कैसे बिताता/बिताती हूँ या मेरा पसंदीदा भारतीय त्यौहार
तृतीय ग्रुप (13 से 15 वर्ष)- क्या ए.आई. भविष्य के लिए खतरा बनेगा या लाभदायक होगा ? या
2047 के भार के बारे में मेरा दृष्टिकोण

प्रतियोगियों ने प्रत्येक ग्रुप के अनुसार दिये गये विषयों मे से एक विषय पर निबंध लिखा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चों संगठन द्वारा उपहार दिया गया। प्रतियोगिता के बाद में बच्चों द्वारा लिखे निबंध व उनके लेखन क्षमता व सुलेख की प्रशंसा की तथा उन्हें दिनांक 21.09.2025 को रेलवे के सभी मंडलों में एक साथ आयोजित होने वाली ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये कहा गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता प्रतियोगियों का नाम संगठन द्वारा बाद में घोषित किया जायेगा, जिसकी सूचना उन्हे मोबाईल द्वारा दी जायेगी। झांसी में आयोजित प्रतियोगिता में संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती शिल्पी शुक्ला, श्रीमती सुमन शर्मा, श्रीमती रीना पाण्डेय, सचिव श्रीमती मोनिका गोयल, कोषाध्यक्ष श्रीमती मनुश्री सैनी, श्रीमती अजंली कंचन व श्रीमती आरती अग्रवाल उपस्थित रहीं, जिन्होनें प्रतियोगिता के दौरान बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराया।

Jhansidarshan.in