पूंछ झांसी–कानपुर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा झांसी। मंगलवार को पूंछ थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने 55 वर्षीय महिला को कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक वाहन समेत फरार हो गया।
ग्राम सेसा निवासी रामकली अपने भतीजे बबलू के साथ बाइक से मोठ अस्पताल जा रही थी। उनकी नातिन की डिलीवरी हुई थी और वह उसे देखने के लिए निकली थीं। बताया जाता है कि पूंछ के पास भतीजे ने थोड़ी देर के लिए बाइक रोकी और बाथरूम चला गया। तभी अचानक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने रामकली को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
गंभीर हालत में घायल महिला को एंबुलेंस से मोठ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोठ एसडीएम अवनीश तिवारी ने घटना की जांच के आदेश दिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।