झांसी में दिनदहाड़े गोलियां! अरविंद यादव की गोली लगने से मौत, 2019 की पुरानी रंजिश में अंजाम दी वारदात
एंकर : झांसी से बड़ी खबर—सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के भोजला गांव में सोमवार दोपहर गोलियों की गड़गड़ाहट गूंजी। दिनदहाड़े बाइक सवार अरविंद यादव को बदमाशों ने निशाना बनाया और चार राउंड फायरिंग कर दी। एक गोली अरविंद के पेट में लगी, आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गोलियों की तड़तड़ाहट से बाजार में अफरातफरी मच गई, दुकानदारों ने जान बचाने के लिए शटर गिरा दिए। बताया जा रहा है कि यह वारदात 2019 में भोजला गांव में हुई हत्या की पुरानी रंजिश का हिस्सा है। उस मामले का आरोपी नरेश आज तक फरार है और अब गोली का शिकार बने अरविंद उसका ही दूर का रिश्तेदार था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने इलाके को दहशत से भर दिया है।