• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वार्ड संख्या 31 में स्वच्छता वीर हुए सम्मानित

ByNeeraj sahu

Aug 14, 2025

वार्ड संख्या 31 में स्वच्छता वीर हुए सम्मानित ।
झाँसी । नगर निगम झाँसी द्वारा प्रत्येक वार्ड में गठित स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन मोहल्ला समिति की बैठक ए जी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स और सर्वहित सर्वोपरि जनकल्याणकारी संस्थान द्वारा आयोजित की गई ।
स्थानीय सभासद रीतिका गौरव तिवारी की अध्यक्षता, राष्ट्रीय हिन्दी वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चन्द्र द्विवेदी के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ वी के निरंजन, डॉ अरुण झा, वरिष्ठ गीत गजलकार अर्जुन सिंह चांद, समिति सदस्य सत्यकाम पुरोहित, इन्दिरा चतुर्वेदी के विशिष्ठ आतिथ्य में दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।
समिति सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याओं के प्रति जागरूकता दिखाते हुए कारण और निवारण सुझाव सहित प्रस्तुत किए ।
डॉ वी के निरंजन ने सुझाव दिया कि क्षेत्रीय निवासियों को नगर निगम की गाइड लाइन का अनुसरण करते हुए घरेलू कचरे को प्रथक्करण करते हुए निस्तारण करना चाहिए, डॉ अरुण झा ने स्वयं को जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि सब कुछ नगर निगम अथवा सभासद पर नहीं छोड़ा जा सकता, हमें स्वयं की जिम्मेदारी समझनी होगी ।
सभासद रीतिका गौरव तिवारी ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त किया और कहा कि समय अवश्य लगेगा क्योंकि वार्ड संख्या 31 का क्षेत्र बहुत विस्तृत है इसलिए समस्याएं भी अधिक हैं और कर्मचारियों की कमी भी एक प्रमुख कारण है, जिसे प्रयास करके दूर किया जाएगा ।
मुख्य अतिथि रमेश चन्द्र द्विवेदी ने जन सहयोग और नगर निगम के सामंजस्य से समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वस्त किया, वहीं अर्जुन सिंह चांद ने क्षेत्रीय सड़कों की दुर्दशा के प्रति ध्यान आकर्षित कराते हुए त्वरित निराकरण की मांग रखी ।
उत्कृष्ट कार्य हेतु अतिथियों ने सफाई कर्मियों सुमित, सनी, रीना, रितु एवं रानी को स्वच्छता वीर सम्मान से सम्मानित किया गया ।
संचालन कार्यक्रम संयोजक सर्वहित सर्वोपरि जनकल्याणकारी संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष संजय राष्ट्रवादी ने किया और टीम सुपरवाइजर सुनील रायकवार ने आभार व्यक्त किया और समस्याओं के निराकरण हेतु 1533 एवं सैप्टिक टैंक की सफाई हेतु 14420 टोल फ्री नम्बर पर कॉल करने को कहा ।
कार्यक्रम में अशोक द्विवेदी, सुरेश कुमार गुरुदेव, पार्षद प्रतिनिधि गौरव तिवारी, महावीर शरण वशिष्ठ, राजेंद्र बाबू त्रिपाठी, पंडित विवेक, महेश नारायण पस्तोर, अरविंद गाडगे, उदय प्रताप सिंह, तिलकराम सिंह, लखन रायकवार, शशिकांत शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

Jhansidarshan.in