देश की आन बान शान तिरंगा की विशाल बाइक यात्रा निकाली गई
पूंछ झांसी कस्बा पूंछ में आज भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा विशाल तिरंगा मोटरसाइकिल यात्रा की अगुवाई कर रहे क्षेत्रीय विधायक के पुत्र राहुल राजपूत का जोरदार तरीके से स्वागत किया
विधायक जवाहरलाल राजपूत के मार्गदर्शन और उनके पुत्र राहुल राजपूत की मौजूदगी में आयोजित इस तिरंगा यात्रा का शुभारंभ झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे स्थित एक पेट्रोल पंप से हुआ। राहुल राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।
तिरंगा यात्रा मोंठ से शुरू होकर समथर, पूंछ, एरच, गुरसराय होते हुए गरौठा पहुंची। यात्रा के दौरान जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए और लोगों में देशभक्ति का जोश देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित इस यात्रा ने पूरे क्षेत्र में राष्ट्रप्रेम का संदेश फैलाया।
बताते चले कि आज भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के आवाह्न पर कस्बा मोंठ से गरौठा संपूर्ण विधानसभा कस्बों में मोटरसाइकिल के द्वारा विशाल तिरंगा शोभायात्रा निकाली गई यात्रा मुख्य रूप से कस्बा मोंठ से समथर पूंछ एरच गुरसराय होते गरौठा में सम्पन्न हुई वहीं यात्रा के कस्बा पूंछ में पहुंचते ही कस्बा समेत क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा यात्रा की अगुवाई कर रहे राहुल राजपूत को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया वही राहुल राजपूत के द्वारा बताया गया कि यह यात्रा देश के सैनिकों को समर्पित हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ऑपरेशन सिन्दूर को सफल बनाकर ईंट का जवाब पत्थर से दिया है यात्रा में सैकड़ों बाइक सहित भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूंछ गुरदीप सिंह गुर्जर, रामराजा राजपूत, महेश परिहार, रामकुमार यादव जिला पंचायत प्रत्याशी, बालकिशुन, आनंदी कुमारी, यज्ञेश यादव, साकेत गुप्ता, पवन परिहार, दीपकराम तिवारी,
अतर राजपूत, संतोष दुबे, राजकुमार राजपूत, माताप्रसाद, महेश पाल, राकेश, आदि मौजूद रहे।