वरिष्ठ खंड अभियंता श्री रूपेश कुमार वर्मा को “एम्प्लॉई ऑफ द मंथ” सम्मान
आज दिनांक: 11.08.2025 को झाँसी मंडल के वरिष्ठ खंड अभियंता (रेल पथ) बांदा, श्री रूपेश कुमार वर्मा को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं समर्पण भाव के लिए मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा “एम्प्लॉई ऑफ द मंथ” सम्मान प्रदान किया गया है।
श्री वर्मा ने झाँसी–बांदा खंड स्थित केन पुल पर लगभग 700 पुलों के पुराने चैनल स्लीपर बदलकर नए एच-बीम स्लीपर डलवाए एवं टीओआरआर का कार्य सम्पन्न कराया। इसके अतिरिक्त समपार फाटक सं. 445 एवं 440 तथा एस-2 पर रेल ओवर ब्रिज निर्माण हेतु बॉक्स पुशिंग का कार्य, रेल ओवर ब्रिज निर्माण हेतु व्यस्त समपार फाटक सं. एस-1 पर एक ही शिफ्ट में कार्य पूर्ण कराया। अकौना–रागौल सेक्शन के दोहरीकरण कार्य के दौरान समस्त सुरक्षा पूर्वक रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण भी सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया।
उनके इन अनुकरणीय कार्यों के लिए मंडल रेल प्रबंधक द्वारा नगद पुरस्कार के साथ-साथ “एम्प्लॉई ऑफ द मंथ” सम्मान से सम्मानित किया गया।
(2)
झाँसी मंडल में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत तिरंगा मेले का भव्य आयोजन
झाँसी, 11 अगस्त 2025 – ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के द्वितीय चरण में सीनियर इंस्टिट्यूट, झाँसी में तिरंगा मेला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा एवं महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती स्वेता सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित तिरंगा प्रदर्शनी का अवलोकन मंडल रेल प्रबंधक द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में राष्ट्रीय ध्वज को लगाने, फहराने, और उसके रख-रखाव से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियों का चित्रात्मक प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त बच्चों द्वारा तिरंगे विषय पर विभिन्न रचनात्मक स्टॉल लगाए गए, जिनमें चित्रकला, तिरंगा राखी निर्माण, तथा देशभक्ति से जुड़ी कलाकृतियाँ शामिल थीं। बच्चों द्वारा भारत के वीर जवानों को पत्र भी लिखे गए, जिनका प्रदर्शन किया गया I
दिनांक 02 अगस्त से चल रही विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मंडल रेल प्रबंधक ने प्रमाण पत्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इसी क्रम में अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन श्रीमती स्वेता सिन्हा एवं श्रीमती चेतना शर्मा ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया तथा विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में योगदान देने वाले विद्यालयों को स्मृति-चिन्ह (शील्ड) प्रदान की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ I
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री नन्दीश शुक्ल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री प्रेस प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता (ब्रांच लाइन) श्रीमती रश्मि गौतम, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री विवेकानंद नारायण सहित अन्य शाखाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित यह तिरंगा मेला देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को प्रगाढ़ करने का एक सराहनीय प्रयास रहा।
(3)
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया टिकट जांच अभियान
मंडल रेल प्रबंधक झाँसी श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के निर्देशन में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु आज दिनांक 11.08.2025 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर व ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते हुए, अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ की गई । आज के अभियान में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन से बांदा जाने वाली मेमू ट्रेन में सवार होने जा रहे यात्रियों की टिकट जांच कराई गयी तथा बिना टिकट यात्रियों को मोबाइल UTS सिस्टम के माध्यम से त्वरित रूप से ON SPOT टिकट उपलब्ध कराये गए I इस प्रकार जांच के दौरान कुल 246 बिना टिकट यात्रियों से रु. 12220/- जुर्माना रेल राजस्व के रूप में वसूल किया गया | सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में चलाये गए इस अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक श्री मनोहर लाल मीना, अरुण सचान, साकेत यादव, पी एन सोनी, प्रिया सक्सेना, वंदना मिश्र, नाजिया, संजय दीक्षित,एच एस चौहान, मनोज तिवारी, एस के बिलगैयाँ , रमाकांत यादव द्वारा अहम् योगदान प्रदान किया गया ।
मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि इस प्रकार के जांच अभियान निरंतर जारी रहेंगे । अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवं निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में धुम्रपान एवं गंदगी न फैलाए ।
(4)
*स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में झांसी मंडल में चल रहा विशेष स्वच्छता अभियान*
झांसी। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेल प्रशासन द्वारा 01 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है कि 15 अगस्त को देश की आज़ादी के पर्व को स्वच्छ और सुंदर वातावरण में मनाया जा सके तथा सभी स्टेशनों पर स्वच्छता की झलक दिखाई दे।
मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशन में आज दिनांक 11 अगस्त 2025 को मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों एवं स्टेशन परिसरों में सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया, आज के दिन को विशेष रूप से खानपान इकाइयों में स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया, इस दौरान मंडल की विभिन्न कैटरिंग स्टाल्स, रेस्टोरेंट, ट्रेनों में पेंट्री कार, रीफ्रेश्मेंट रूम आदि पर वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया और सभी सम्बंधित स्टाफ को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए, स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया I
यात्रियों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण और * No more Plastic* जैसे स्लोगन्स पर ज़ोर देते हुए, रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही यात्रियों से अपील की गई कि वे स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें तथा प्लास्टिक का उपयोग न करें, और इस वृहद अभियान में रेल प्रशासन का साथ दें l
(5)
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जं.- गोंडा जं. खंड में गोविंदनगर -टिनिच -गौर-बभनान स्टेशनों के बीच स्वचालित सिग्नलिंग कार्य दिनांक 18.08.2025 से 19.08.2025 तक किया जा रहा है, जिसके कारण निम्नलिखित ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है।
गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन तथा ठहराव निरस्तीकरण (केवल प्रभावी तिथि हेतु) –
1. गाडी संख्या-15109 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस, दिनांक: 18.08.25 को अपने निर्धारित रूट गोरखपुर जं.-बस्ती-गोंडा जं. के स्थान पर गोरखपुर जं. -बढ़नी -गोंडा जं. होकर संचालित की जाएगी, इस दौरान यह गाडी खलीलाबाद ,बस्ती ,बभनान, मस्कनवा तथा मनकापुर जं. पर ठहराव नहीं लेगी I
2. गाडी संख्या-15110 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस, दिनांक: 18.08.25 को अपने निर्धारित रूट गोंडा जं.-बस्ती- गोरखपुर जं.- के स्थान पर गोंडा जं. -बढ़नी – गोरखपुर जं. होकर संचालित की जाएगी, इस दौरान यह गाडी मनकापुर जं., मस्कनवा, बभनान, बस्ती तथा खलीलाबाद स्टेशन पर ठहराव नहीं लेगी I
3. इसी कारण गाडी संख्या 11123 तथा 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल दिनांक 18.08.2025 को बभनान स्टेशन पर ठहराव नहीं लेगी I