*इच्छुक एफपीओ/सहकारी समितियां ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट हेतु agridarshan.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें 31 अगस्त तक*
*एफ०पी०ओ०/सहकारी समितियों के द्वारा 10 टन क्षमता की ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट प्राप्त करने का सुनहरा अवसर*
———————–
झांसी : केन्द्र पुरोनिर्धानित “नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (आयलसीड्स) वर्ष 2025-26 योजनान्तर्गत कृषि विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in एवं upfposhaktiporal.up.gov.in पर पंजीकृत एफ०पी०ओ०/सहकारी समितियों हेतु 10 टन क्षमता की ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट की स्थापना कराये जाने पर प्रोजेक्ट की कीमत का 33 प्रतिशत अधिकतम 9,90,000 रूपए तक अनुदान अनुमन्य है।
उप कृषि निदेशक एम०पी० सिंह ने अवगत कराया कि कम्पनी अधिनियम / सहकारिता अधिनियम के अन्तर्गत ऐसे पंजीकृत एफपीओ जिनका तीन वर्षों का अनुभव व जिनके 200 कृषक सदस्य हो, विगत तीन वर्षों में औसत कारोबार 09 लाख से अधिक का हो एवं कृषकों की 03 लाख की इक्विटी होनी चाहिए। योजनान्तर्गत पात्र होंगे।
उप कृषि निदेशक ने यह भी अवगत कराया कि ऑनलाइन आवेदन दिनांक 14 अगस्त से 31 अगस्त 2025 के मध्य कृषि विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर प्राप्त किया गया जायेगा, जो पूरी तरह से पारदर्शी है। लक्ष्य के अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में जनपद स्तरीय गठित कमेटी के समक्ष ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। अतः इच्छुक एफपीओ/सहकारी समितियां ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट (10 टन क्षमता) प्राप्त करने हेतु विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर अपना ऑनलाइन आवेदन करें।