• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रायबरेली के ग्राम भदोखर की रहने बाली युवती ट्रेन से चिरगांव के पास गिरी हुई मौत, झांसी में हुआ पोस्टमार्टम

ByNeeraj sahu

Aug 6, 2025

रायबरेली के ग्राम भदोखर की रहने बाली युवती ट्रेन से चिरगांव के पास गिरी हुई मौत, झांसी में हुआ पोस्टमार्टम

मुंबई से अपने भाई के साथ रायबरेली जा रही युवती की चिरगांव में ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।रायबरेली के ग्राम भदोखर निवासी शैलेंद्र कुमार मुंबई में रहकर मजदूरी करता है। आठ दिन पहले उसकी बहन विमलेश कुमारी उससे मिलने के लिए मुंबई गई थी। सोमवार को बहन-भाई ट्रेन से रायबरेली वापस जा रहे थे। इसी दरम्यान झांसी के चिरगांव के पास अचानक विमलेश ट्रेन से गिर गई। उसे गिरता देखकर ट्रेन में मौजूद वेंडर ने शोर मचाना शुरू कर दिया।इस पर लोगों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक लिया। ट्रेन के रुकने पर आनन-फानन विमलेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरगांव ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।भाई शैलेंद्र ने पुलिस को बताया कि बहन विमलेश कुमारी ट्रेन में बनी बाथरूम में जा रही थी। इसी बीच वह नीचे गिर गई। वेंडर के शोर मचाने पर उसे इसकी जानकारी हुई। फिलहाल पुलिस ने डिमलेश की शव का झांसी में पोस्टमार्टम करा कर मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे शव को परिजनों को सौंप दिया है।

Jhansidarshan.in