जिला स्तरीय नवप्रर्वतन जागरुकता प्रदर्शनी हेतु आवेदन करें*
*असंगठित क्षेत्र के नवप्रर्वतन आवेदन करें 12 अगस्त तक*
*प्रदर्शनी में नवप्रर्वतक, किसान, मजदूर, शिल्पकार, मैकेनिक, कारीगर, विद्यार्थी वर्ग प्रतिभाग करेंगे*
*प्रदर्शनी सम्बन्धी जानकारी जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब डॉ० बालमुकुन्द मो0नं0-9889750919 पर करें सम्पर्क*
—————————–
झांसी : जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रती वर्मा ने सूचित किया है कि संयुक्त निदेशक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद में नवप्रर्वतन जागरूकता/प्रोत्साहन के लिए असंगठित क्षेत्र के नवप्रर्वतनों हेतु जिला स्तरीय नवप्रर्वतन प्रदर्शनी आयोजित की जानी है। प्रदर्शनी में नवप्रर्वतक, किसान, मजदूर, शिल्पकार, मैकेनिक, कारीगर, विद्यार्थी वर्ग, जिन्होंने कार्य को सुगम बनाने हेतु अथवा मानव कल्याण के लिये कोई तकनीक, औषधि, यन्त्र उपकरण आदि का आविष्कार किया हो, प्रतिभाग करेंगे। इनके नवप्रर्वतन का मूल्यांकन तकनीकि विशेषज्ञों द्वारा कराया जायेगा और प्रथम पुरस्कार रू० 08 हजार, द्वितीय पुरस्कार रू० 05 हजार, तृतीय पुरस्कार रू० 03 हजार एवं रू0 02 हजार के पांच सांत्वना पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। चयनित असंगठित क्षेत्र के 01 इन्नोवेटर से सम्बन्धित पेटेण्ट के कार्य 15 हजार रुपये की धनराशि से परिषद द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने सम्बन्धित अधिकारियों से अनुरोध किया है कि अपने-अपने क्षेत्र के ऐसे लोगों को चिन्हित कर जो आवेदन करना चाहते हैं, उनकी सूचना निर्धारित आवेदन पत्र पर दिनांक 12 अगस्त 2025 तक कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, झांसी में कार्यरत श्री नीरज साहू मो०-9569042206 को हार्ड कॉपी में उपलब्ध करायें। प्रदर्शनी से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु डॉ० बालमुकुन्द जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब, झॉसी मो0नं0-9889750919 से सम्पर्क किया जा सकता है।