• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी मंडल में ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग की ऐतिहासिक उपलब्धि

ByNeeraj sahu

Jul 30, 2025
(1)
झाँसी मंडल में ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग की ऐतिहासिक उपलब्धि

झाँसी, 29 जुलाई 2025: झाँसी मंडल ने रेलवे अवसंरचना के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 29.07.25 को बसई-माताटीला-तालबेहट- बिजरौठा 23.1 किलोमीटर रेलखंड में  ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग प्रणाली की कमीशनिंग का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

इस ऐतिहासिक संस्थापन के साथ ही बिजरौठा-आंतरी स्टेशन के मध्य लगभग 132 किलोमीटर रेलखंड पर अत्याधुनिक ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग प्रणाली स्थापित हो गई है। इससे रेल परिचालन की क्षमता और सुरक्षा में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इसी के साथ दो समपार फाटक संख्या 341 और 349 को भी ऑटोमैटिक सिग्नलिंग के साथ इंटरलॉक किया गया है जिससे समपार फाटक पर अधिकतम संरक्षा सुनिश्चित की जा सके I यह संस्थापन अत्याधुनिक संरक्षा “कवच” प्रणाली के संस्थापन में भी महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करेगा I

यह कार्य  परिचालन विभाग के सहयोग से 120 मिनट के ब्लॉक में संपन्न किया गया। ऑटोमैटिक सिग्नलिंग कार्य के साथ ही चारों स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य में महत्वपूर्ण बदलाव भी किए गए हैं।

महत्वपूर्ण विशेषताएँ:
✅ मुख्य रेल लाइन की संचालन क्षमता में वृद्धि
✅ ट्रेनों की सुरक्षा और संचार प्रणाली में सुधार
✅ आधुनिक तकनीक के माध्यम से निर्बाध रेल परिचालन सुनिश्चित करना

झाँसी मंडल द्वारा किए गए इस कार्य से न केवल रेलवे की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि यात्रियों को भी अधिक सुरक्षित और सुगम रेल यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा।

इस महत्वपूर्ण कार्य के दौरान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर/प्रोजेक्ट/मुख्यालय श्री भोलेंद्र सिंह, वरिष्ठ सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर समन्वय श्री नरेंद्र सिंह, उप मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर/प्रोजेक्ट श्री मयंक अग्रवाल और श्री अमित गोयल , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जे संजय कुमार सहित परिचालन और सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

(2)
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जं.- गोंडा जं. खंड में गोविंदनगर -टिनिच -गौर-बभनान स्टेशनों के बीच स्वचालित सिग्नलिंग कार्य दिनांक 11.08.2025 से 12.08.2025 तक किया जा रहा है, जिसके कारण निम्नलिखित ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है।

गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन तथा ठहराव निरस्तीकरण (केवल प्रभावी तिथि हेतु) –

1. गाडी संख्या-15109 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस,  दिनांक : 11.08.25 को अपने निर्धारित रूट गोरखपुर जं.-बस्ती-गोंडा जं.  के स्थान पर गोरखपुर जं. -बढ़नी -गोंडा जं. होकर संचालित की जाएगी, इस दौरान यह गाड़ी खलीलाबाद ,बस्ती ,बभनान,मुस्तरा  तथा मनकापुर जं. पर ठहराव नहीं लेगी I
2. गाडी संख्या-15110 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस, दिनांक : 11.08.25 को अपने निर्धारित रूट गोंडा जं.-बस्ती- गोरखपुर जं.- के स्थान पर गोंडा जं. -बढ़नी – गोरखपुर जं.  होकर संचालित की जाएगी, इस दौरान यह गाड़ी मनकापुर जं., मुस्तरा, बभनान,  बस्ती तथा खलीलाबाद स्टेशन पर ठहराव नहीं लेगी I
3. इसी कारण गाड़ी संख्या 11123 तथा 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल दिनांक 11.08.2025 को बभनान स्टेशन पर ठहराव नहीं लेगी I

(3)
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है की गुना-मियाना रेलखंड पर अत्यधिक बारिश के कारण सुरक्षा की दृष्टि से गाड़ी संख्या 12197 भोपाल- ग्वालियर इंटरसिटी (यात्रा आरंभ तिथि दिनांक 29.7.2025) को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – ग्वालियर होकर संचालित की जा रही है।
(4)
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि गाड़ी संख्या 01821/01822 अनारक्षित मेमो स्पेशल वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ललितपुर को प्रायोगिक तौर पर अगले तीन माह हेतु (दिनांक: 05.08.2025 से 05.11.2025 तक) 08 कार मेमू रैक के साथ संचालित किया जा रहा है I यह संचालन दिनांक 05.08.2025 से प्रभावि होगा  I नए मेमू रैक के साथ संचालन समय सारणी निम्न अनुसार रहेगी I
गाड़ी संख्या 01821 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से समय 20:40 बजे प्रस्थान कर, निवाड़ी स्टेशन पर 21:07-21:09 बजे ठहराव लेगी, मऊरानीपुर स्टेशन पर 21:55-2157 बजे, बेलाताल स्टेशन पर 22:41-2243 बजे, कुलपहाड़ स्टेशन पर 22:53-22:55 बजे, महोबा स्टेशन पर 23:25-23:40 बजे, सिंहपुर डुमरा स्टेशन पर 00:08-00:10 बजे,  खजुराहो स्टेशन पर 00:50-01:05 बजे, दूरियां गंज स्टेशन पर 01:19- 01:21 बजे, महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर पर 01:37-01:39 बजे, ईशा नगर स्टेशन पर 02:00-02:02 बजे, खरगापुर स्टेशन पर 02:20-02:22 बजे,  सरकनपुर स्टेशन पर 02:35-02:37 बजे, टीकमगढ़ स्टेशन पर 03:07-03:09 बजे, उदयपुरा स्टेशन पर 03:25-03:27 बजे, बिरारी स्टेशन पर 04:20-04:30 बजे ठहराव लेते हुए ललितपुर स्टेशन समय 04:55 बजे पहुचेगी I
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01822 ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू ललितपुर से समय 5:10 बजे प्रस्थान कर बिरारी  स्टेशन पर 5:25-05:27 बजे,  उदयपुरा स्टेशन पर 5:40-5:42 बजे, टीकमगढ़ स्टेशन पर 5:58-6:00 बजे, सर्कनपुर स्टेशन पर 6:18-6:20 बजे, खरगापुर स्टेशन पर 6:33-6:35 बजे, ईशानगर स्टेशन पर 06:53-06:55 बजे, छतरपुर स्टेशन पर 7:30-7:32 बजे, दूरियांगंज स्टेशन पर 08:03-08:05 बजे, खजुराहो स्टेशन पर 8:30-8:45 बजे, सिंहपुर डुमरा स्टेशन पर 09:11-09:13 बजे, महोबा स्टेशन पर 10:00-10:15 बजे, कुलपहाड़ स्टेशन पर 10:32-10:34 बजे, बेलाताल स्टेशन पर 10:40 10:42 बजे, हरपालपुर स्टेशन पर 11:03-11:05 बजे, मऊरानीपुर स्टेशन पर 12:12-12:02 बजे, निवाड़ी स्टेशन पर 12:55-12:57 बजे ठहराव लेते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन 14:25 पर पहुंचेगी I
Jhansidarshan.in