• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मॉडर्न स्कूल में नवनियुक्त छात्र परिषद व अलंकरण समारोह

ByNeeraj sahu

Jul 28, 2025

मॉडर्न स्कूल में नवनियुक्त छात्र परिषद व अलंकरण समारोह

 

मॉडर्न स्कूल, सिविल लाइंस, झाँसी ने अत्यंत गर्व और उत्साह के साथ शैक्षणिक वर्ष 2025–2026 के लिए अपना अलंकरण समारोह मनाया – यह वह दिन था जिसने नेतृत्व, प्रतिबद्धता और ज़िम्मेदारी की भावना को चिह्नित किया। कार्यक्रम की शुरुआत हमारे सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति से हुई:

कैप्टन अरविंद विश्वनाथन – संस्थापक अध्यक्ष, मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस एवं श्रीमती शांति विश्वनाथन  – संस्थापक अध्यकक्षा, डॉ. रोहिन विश्वनाथन – अध्यक्ष, मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस एवं श्रीमती अंशिता विश्वनाथन – उपाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य, मॉडर्न स्कूल, श्री अपूर्व शुक्ला – प्रबंध निदेशक, मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस एवं श्रीमती रत्ना शुक्ला – प्रधानाचार्य, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के साथ हमारे सम्मानित समन्वयक, शिक्षक, गौरवान्वित अभिभावक और छात्र भी उपस्थित थे।

समारोह की शुरुआत एक भावपूर्ण प्रार्थना गीत के साथ हुई, जिसके बाद छात्र दलों द्वारा एक अनुशासित और जीवंत मार्च पास्ट किया गया। विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को औपचारिक रूप से गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बैज प्रदान किया गया तथा उन्होंने निष्ठा और समर्पण के साथ नेतृत्व करने की शपथ ली। हमारे कल के नेत्रत्व कर्ताओ से मिलें हेड बॉय – सक्षम एमवी कुशवाह       – हेड गर्ल – पाखी दीक्षितस्पोर्ट्स कैप्टन – पुष्कर सिंह         –  स्पोर्ट्स कैप्टन (बालिका)-राधिका यादववाइस हेड बॉय – श्रेयश नायक        – वाइस हेड गर्ल – साक्षी रत्नाकरस्पोर्ट्स वाइस कैप्टन – शास्वत मिश्रा   – स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन (बालिका)- स्वाति प्रजापतिहाउस कैप्टन और वाइस कैप्टन:रेड हाउस – कृष्णा सिंह यादव एवं इशिका यादव   ब्लू हाउस – दिव्यांश तिवारी और आर्ची सत्यवादीग्रीन हाउस – सत्यम वर्मा और रोहिणी बिरथरे     येलो हाउस – हर्षित वर्मा एवं तनिष्का कनौजियाअनुशासन प्रभारी:शिवम सोनकर और राशि बोरेले  सार्थक मिश्रा और निकिता दुबे  सक्षम विश्वकर्मा और अलीना शेखहमारी प्रतिभाशाली युवा बालिकाओ  द्वारा प्रस्तुत मनमोहक फ्यूजन नृत्य ने कार्यक्रम में भव्यता और सांस्कृतिक गरिमा का संचार किया।कार्यक्रम का समापन विद्यालय गान के साथ हुआ, जो एकता, गौरव और उद्देश्य की प्रतिध्वनि था।हमारे गणमान्यों ने नवनिर्वाचित परिषद को हार्दिक बधाई और नेतृत्व, प्रेरणा, उत्कृष्टता और प्रोत्साहन भरे शब्द दिए, और उन्हें उन मूल्यों की याद दिलाई जिन्हें वे अब आगे ले जा रहे हैं।

 

Jhansidarshan.in