त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण से सम्बन्धित बैठक/प्रशिक्षण कलैक्ट्रेट नवीन सभागार, झाँसी में 28 जुलाई को*
——————–
झांसी : मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्री जुनैद अहमद ने सूचित किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली के वृहद् पुनरीक्षण-2025 की समय सारिणी निर्धारित कर दी गयी है, जिसके द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण किये जाने से सम्बन्धित आयोग के दिशा-निर्देशों से प्रशिक्षित कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) महोदय, झांसी की अध्यक्षता में दिनांक 28 जुलाई 2025 को अपराह्न 12 बजे कलैक्ट्रेट नवीन सभागार, झाँसी में एक बैठक/प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद् पुनरीक्षण से सम्बन्धित बैठक / प्रशिक्षण में आवश्यक तैयारियों के साथ समय से अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे।