समस्त वार्डन जनता के बीच निस्वार्थ सेवा कर पृथक पहचान बनाएं : मा0 राज्यमंत्री, सिविल डिफेंस, उत्तर प्रदेश*
*जन-जन के कार्यों से जुड़कर नागरिक सुरक्षा के दायित्व को पूर्ण करें*
*सिविल डिफेंस कोर के पदाधिकारियों के कार्यों को सराहा*
*मा0 राज्यमंत्री ने की सिविल डिफेंस कोर के वार्डन एवं पदाधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक*
—————————— —
झांसी : आज माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा, उत्तर प्रदेश श्री धर्मवीर प्रजापति जी की अध्यक्षता में “सिविल डिफेंस कोर के वार्डन एवं पदाधिकारियों” के साथ विभागीय समीक्षा बैठक सर्किट हाउस सभागार, झांसी में आयोजित की गई।
बैठक में मा0 मंत्री जी ने उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में, नागरिक सुरक्षा कोर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, खासकर जब यह शहर ऐतिहासिक और रणनीतिक महत्व रखता है। बैठक में मा0 मंत्री जी ने सिविल डिफेंस कोर के पदाधिकारियों द्वारा जनपद झांसी में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा कोर की बैठकें, शहर को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने में मदद करती हैं। उन्होंने कहा कि जनपद झांसी में तैनात इस समस्त वार्डन जनता के बीच जाकर निस्वार्थ सेवा करते हुए अपनी पृथक पहचान बनाएं, इसके साथ ही जन-जन के कार्यों से जुड़कर नागरिक सुरक्षा के दायित्व को पूर्ण करें। नागरिक सुरक्षा की सभी वार्डन सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करते हुए इस सेवाकार्य में सहयोगी बने। बैठक में मा0 मंत्री जी ने नागरिक सुरक्षा वार्डन के कल्याण हेतु रखी गई मांगों को शासन द्वारा पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
बैठक में सहायक उप नियंत्रक, वरिष्ठ वेतनमान नागरिक सुरक्षा श्री सुनील कुमार ने बताया कि नागरिक सुरक्षा कोर की यह बैठक एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो किसी क्षेत्र में आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए नागरिक सुरक्षा प्रयासों को मजबूत करने के लिए आयोजित की जाती है। यह नागरिक सुरक्षा कोर के सदस्यों, अधिकारियों और अन्य हितधारकों को एक साथ लाती है, जिससे वे मौजूदा तैयारियों की समीक्षा कर सकें, भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा कर सकें और आवश्यक योजनाएं बना सकें। बैठक में उन्होंने माननीय मंत्री जी को जनपद झांसी में नागरिक सुरक्षा द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रदान की। नागरिक सुरक्षा द्वारा विभिन्न सामाजिक आयोजनों एवं त्योहारों पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं सार्वजनिक स्थलों पर प्रशासन द्वारा दिए गए सभी दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वाह किया गया है। बैठक में उन्होंने माननीय मंत्री जी के समक्ष नागरिक सुरक्षा वार्डन के कार्यालय की मरम्मत कराने, जूनियर वार्डन को प्रोत्साहित कर उच्च पदों पर पदोन्नत करने एवं नागरिक सुरक्षा वार्डनो को उपयुक्त मानदेय मुहैया कराने की मांगों को रखा।
समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी नागरिक सुरक्षा/नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद कुमार, जिला कमांडेंट श्री हरिशंकर चौधरी, घटना नियंत्रण अधिकारी सहित समस्त पोस्ट वार्डन एवं वार्डन पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।