ललितपुर स्टेशन का सघन निरीक्षण: संरक्षा और विकास पर विशेष जोर
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्टेशन सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों की समीक्षा
मंडल रेल प्रबंधक झाँसी श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा आज दिनांक 24.07.2025 वंदे भारत एक्सप्रेससे फ़ुट प्लेट के माध्यम से झाँसी से ललितपुर तक यात्रा कर खंड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ललितपुर स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा स्टेशन पर यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं और चल रहे निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया। श्री सिन्हा ने निर्देशित किया कि ड्रेनेज सिस्टम को ठीक किया जाए तथा पार्किंग की उचित प्लान किया जाए । उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण किए जाएं, जिससे यात्रियों को आधुनिक, स्वच्छ और सुरक्षित स्टेशन सुविधा मिल सके।
इसके अतिरिक्त, ललितपुर यार्ड का संरक्षा निरीक्षण भी किया गया, जिसमें मंडल रेल प्रबंधक ने यार्ड में सुरक्षा मानकों, सिग्नलिंग व्यवस्था, ट्रैक संरचना एवं साफ-सफाई व्यवस्था का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यार्ड की सुरक्षा, संरक्षा एवं संचालन से संबंधित सभी पहलुओं को प्राथमिकता दी जाए।
मंडल रेल प्रबंधक ने निर्माण इकाई के चल रहे कार्यों के अंतर्गत ललितपुर, धौरा और जाख़लौन के इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के कार्य प्रगति की भी समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजिनीयर (समन्वय) श्री नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जे.संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (सामान्य) श्री अशोक प्रिय गौतम, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर / सेंट्रल श्री कपिल गोयल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ओ एंड एफ श्री गौरव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन सहित निर्माण इकाई के मुख्य परियोजना प्रबंधक/निर्माण श्री एस के गुप्ता, उप मुख्य इंजीनियर श्री शोभनाथ, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/ निर्माण श्री आर एस लज़ारस, उप मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर/ निर्माण श्री आशीष सैनी सहित मूवमेंट निरीक्षक श्री एस के राय व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे I