• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*एसपी जालौन से शिकायत कर वृद्धा ने निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाने की लगाई गुहार*

ByNeeraj sahu

Jul 24, 2025

*एसपी जालौन से शिकायत कर वृद्धा ने निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाने की लगाई गुहार*

जालौन : ०कोंच ,अकस्मात हुई मौत की एक घटना में षड्यंत्र रचकर झूठा फंसाने का प्रयास किए जाने की एसपी से शिकायत कर वृद्धा ने जांच कराकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
नगर के मोहल्ला गांधी नगर मलंगा पुल के समीप की निवासी वृद्ध महिला कृष्णारानी पत्नि हरीराम ने बुधवार को एसपी डॉ दुर्गेश कुमार को लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके घर पर बीते करीब 10 वर्षों से दूध देने के लिए आने वाले मुहल्ले के ही चोखेलाल कुशवाहा गत गुरुवार की शाम करीब 6:30 बजे आए हुए थे। चोखेलाल बारिश के पानी में पूरे भींगे हुए थे और रोज की भांति नंगे पैर भी थे। चोखेलाल ने उसके घर का लोहे का गेट खोला तभी अर्थिंग आने की वजह से वह गेट पर ही गिर पड़े। यह देख वह चिल्लाई तो घर के ऊपरी मंजिल से उसका शिक्षक पुत्र सुबोध कुमार भागकर गेट पर पहुंचा और सूझबूझ दिखाते हुए लकड़ी के डंडे से चोखेलाल को गेट के संपर्क से अलग किया। बगैर समय गंवाए बेटे ने आसपास के कुछ दुकानदारों को मौके पर बुलाया और फिर उनकी मदद से चोखेलाल को ठीक बगल में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने इलाज किया लेकिन चोखेलाल की जान नहीं बच सकी। बेटे ने इसकी सूचना मृतक चोखेलाल के घर पर दी, साथ ही मेरे नाती ने कोतवाली जाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। कृष्णारानी ने एसपी को बताया कि घटना अकस्मात घटित हुई है इसके बाद भी मृतक चोखेलाल के परिजन कुछ लोगों के बरगलाने पर उसके शिक्षक बेटे को षड्यंत्र रचकर घटना में झूठा फंसाना चाह रहे हैं और रिपोर्ट दर्ज कराने का तानाबाना बुन रहे हैं। कृष्णारानी ने एसपी से घटना की जांच कराकर न्याय की गुहार लगाई है। कृष्णारानी ने शिकायती पत्र की कॉपी सीएम सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी रजिस्ट्री के माध्यम से प्रेषित की है। गौरतलब हो कि उक्त घटना कृष्णारानी के घर में लगे सीसीटीवी में भी कैद है जिसमें सब कुछ स्पष्ट देखा जा सकता है। सीओ परमेश्वर प्रसाद एवं कोतवाल विजय कुमार पांडेय ने घटना के तुरंत बाद मौका मुआयना कर जांच पड़ताल की थी। पुलिस ने शव को सीएचसी से पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोखेलाल की मौत बिजली करंट लगने से होना सामने आई है।

संपादक, नीरज साहू झांसी

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹📲7007725321

Jhansidarshan.in