• Wed. Jul 23rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित प्रधानाचार्य आईटीआई एवं जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को शो-कॉज नोटिस जारी 

ByNeeraj sahu

Jul 22, 2025
निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित प्रधानाचार्य आईटीआई एवं जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को शो-कॉज नोटिस जारी
 ** टेक्नीकल टीम का हुआ गठन, करेगी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच:- सीडीओ
 ** पूर्ण परियोजनाओं का सत्यापन करते हुए शासनादेशानुसार गठित कमेटी द्वारा हैंडओवर करना सुनिश्चित करें:- सीडीओ
 ** प्रोजेक्ट अलंकार के तहत राजकीय हाई स्कूल पठारी में निर्माण से पूर्व सीलन/सेप्टिक टैंक में गड़बड़ी होने पर कार्यदायी संस्था उप्र आवास एवं विकास परिषद को लगाई फटकार
 ** उप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के कुल 28 कार्य,25 कार्य लगभग पूर्व एक सप्ताह में सभी को हैंडओवर कर जनता को किया जाए लाभान्वित
 ** 50 लाख से अधिक लागत की  निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए नोडल अधिकारी से ली निरीक्षण उपरांत रिपोर्ट
    मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में ₹50 लाख एवं उससे अधिक लागत की परियोजनाओं का सत्यापन एवं प्रगति की समीक्षा बैठक ली।
  बैठक में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाएं (सड़कों को छोड़कर) एवं 50 लाख से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने टेक्निकल टीम गठित करते हुए किए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को परखने के निर्देश दिए। यदि निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन पाया जाता है तो संबंधित विरुद्ध कार्यवाही की जाएँगी। उन्होंने समीक्षा के दौरान विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा पूर्ण परियोजनाओ को हैंडओवर के लिए शासनादेशानुसार 05 सदस्यीय कमेटी गठित कर टेक्निकल वेरिफिकेशन के पश्चात बिल्डिंग अथवा अन्य निर्माण कार्य हैंडओवर किया जाना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए।
    मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने ₹ 50 लाख से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए बिंदुवार सड़क निर्माण कार्यों की जानकारी ली, निर्देश दिए कि जहां पर भी सड़क निर्माण में कोई समस्या आ रही है तो टीम गठित कर तत्काल स्थलीय निरीक्षण करते हुए समस्या का निराकरण करना सुनिश्चित किया जाए ताकि निर्माण कार्य पूर्ण किया जा सके। उन्होंने समस्त सड़क निर्माण कार्यों के सत्यापन हेतु नामित सत्यापन  अधिकारियों से कार्य की जानकारी ली और निर्देश दिए कि सड़क की गुणवत्ता को अवश्य सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने रानीपुर निवाड़ी मार्ग से चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, पारीछा रेलवे स्टेशन से जौरी बुजुर्ग संपर्क मार्ग के 4 km से लिधौरा संपर्क मार्ग का नवनिर्माण एवं बंका पहाड़ी सिद्धनाथ मंदिर तक सड़क का नवनिर्माण सहित अन्य मार्गों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए की सड़क निर्माण समय से और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।
     मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने उ0प्र0आवास विकास परिषद द्वारा अलंकार प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए राजकी हाईस्कूल पठारी की जानकारी नोडल अधिकारी से प्राप्त की, नोडल अधकारी ने बताया कि निर्माण कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है लेकिन बिल्डिंग में सीलन और सेप्टिक टैंक में गड़बड़ी है। अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल एक हफ्ते में उक्त कमियों को ठीक कराते हुए कमेटी गठित कर हैंडओवर किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बंधित कार्दाई संस्था को निर्देशित किया कि स्कूल निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए ताकि शिक्षा सत्र में उक्त विद्यालयों में बच्चे पठन पाठन का कार्य हो सके।
    मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के 28 कार्यों की समीक्षा करते हुए 25 कार्य जो लगभग अपनी पूर्णता की ओर है उन्हें एक सप्ताह में हैंडओवर किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पारीछा तापीय विद्युत गृह में बुद्ध बिहार विपश्यना केंद्र के विकास कार्य की समीक्षा करते हुए कार्य को 25 जुलाई तक पूर्ण करते हुए हैंडओवर कराए जाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने माढ़ियाघाट का सौंदर्यीकरण एवं घाट के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने तहसील टहरौली के लठवारा स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के पर्यटन विकास कार्य के साथ ही बरुआसागर में किला बस स्टैंड का अपग्रेडेशन कार्य की जानकारी ली और कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
        मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में आयोजित 50 लाख एवं उससे अधिक लागत की परियोजनाओं की प्रगति एवं सत्यापन आख्या की समीक्षा करते हुए उन्होंने सीआईएमएस पोर्टल पर दर्ज परियोजनाओं की समीक्षा की। पोर्टल पर 314 कार्यों के सापेक्ष 174 कार्य पूर्ण है, उन्होंने शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए।
  बैठक में इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, पीडी डीआरडीए राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश गुप्ता, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग संदीप शर्मा  सहित विद्युत विभाग, पर्यटन विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।
Jhansidarshan.in