उरई स्टेशन पर महाकाल एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारम्भ
आज उरई स्टेशन पर गाड़ी संख्या 20413/20414 इंदौर – वाराणसी महाकाल एक्सप्रेस के ठहराव का विधिवत शुभारम्भ हुआ। यह ठहराव उरई-जालौन क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जिसकी पूर्ति से क्षेत्र की जनता को नयी और सुलभ रेल सेवा का लाभ प्राप्त होगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद नारायण दास अहिरवार जी तथा माननीय विधायक श्री गौरीशंकर वर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधियों, गणमान्य अतिथियों एवं रेलवे अधिकारियों ने भाग लिया।
महाकाल एक्सप्रेस के ठहराव से उरई-जालौन क्षेत्र की जनता को उज्जैन स्थित महाकाल लोक, काशी विश्वनाथ धाम, वाराणसी शहर और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय जैसे प्रमुख धार्मिक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक स्थलों तक सीधी और सुविधाजनक रेल सेवा उपलब्ध होगी। यह ठहराव न केवल यात्रियों की सुविधा को बढ़ाएगा, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास में भी सहायक सिद्ध होगा।
इस सेवा के प्रारम्भ से पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे स्थानीय होटल उद्योग, व्यापार एवं रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। बेहतर रेल संपर्क से देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकेगा, जिससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। साथ ही, शैक्षिक एवं औद्योगिक विकास को भी बल मिलेगा।
कार्यक्रम के अंत में रेलवे प्रशासन ने माननीय मंत्रीगणों, सांसद एवं विधायक महोदय सहित सभी विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया, उन्होंने अपने व्यस्त समय में से समय निकालकर इस ऐतिहासिक अवसर को गौरवान्वित किया। जनप्रतिनिधियों द्वारा समय-समय पर क्षेत्र की रेल सुविधाओं के उन्नयन हेतु दिए गए योगदान को भी सराहा गया।
यह ठहराव निश्चित रूप से उरई-जालौन क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।