• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आकांक्षा उत्सव-2025″ का आयोजन रायफल क्लब, झांसी में 19 जुलाई को

ByNeeraj sahu

Jul 17, 2025
आकांक्षा उत्सव-2025″ का आयोजन रायफल क्लब, झांसी में 19 जुलाई को
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ0 रश्मि सिंह (आईएएस), अध्यक्षा, आकांक्षा समिति उ0प्र0 होगी
आकांक्षा समिति का उद्देश्य महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन, सामाजिक उत्थान और प्रतिष्ठा स्थापित करना
          झांसी: आकांक्षा समिति की मण्डल अध्यक्षा, प्रो0 डाॅ0 रचना बिमल ने अवगत कराया है कि आकांक्षा समिति, झांसी मण्डल झांसी द्वारा दिनांक 19 जुलाई 2025 (शनिवार) को अपरान्ह 01 बजे, “आकांक्षा उत्सव-2025” का आयोजन रायफल क्लब, झांसी में कर रही है। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ0 रश्मि सिंह (आईएएस), अध्यक्षा, आकांक्षा समिति उ0प्र0, अध्यक्षा फिक्की महिला संगठन श्रीमती पूनम शर्मा, विशिष्ट अतिथि सचिव आकांक्षा समिति श्रीमती प्रतिभा सिंह, उपाध्यक्षा डॉ प्रीति चौधरी, संयुक्त सचिव श्रीमती ऊषा सिंह, उपाध्यक्षा झाँसी श्रीमती प्रेरणा शर्मा (आईएएस), ललितपुर श्रीमती निष्ठा सारस्वत त्रिपाठी, जालौन श्रीमती मंजुला पाण्डेय, महासचिव श्रीमती प्रियंका, सचिव श्रीमती उपमा पाण्डेय, उप सचिव डॉ नीति शास्त्री सहित आकांक्षा समिति कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे।
          मण्डल अध्यक्षा ने बताया कि आकांक्षा समिति का उद्देश्य मण्डल के सुदूरवर्ती ग्रामों में महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन, सामाजिक उत्थान और प्रतिष्ठा स्थापित करना है। इसी निमित्त दिनांक 19 जुलाई 2025 को “आकांक्षा बिक्री हाट” की उद्घाटन मा0 मुख्य अतिथि से कराया जाना प्रस्तावित है, जिसके माध्यम से आकांक्षा समिति, झांसी मण्डल से जुड़ी समस्त महिला अपने उत्पादकों का वर्ष भर विक्रय कर सकेगी।
          आकांक्षा समिति झांसी मण्डल झांसी के द्वारा “आकांक्षा परामर्श केन्द्र” राइफल क्लब, वीरांगना होटल निकट तरणताल मार्ग झांसी में स्थापित किया जा रहा है। इस केन्द्र में स्वास्थ्य चिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, विशिष्ट शिक्षाविद् आदि अपनी विशिष्ट सेवाएं परामर्श के रुप में प्रदान करेंगे। कला एवं कौशल ज्ञान देने वाले प्रशिक्षक, योगाचार्य इत्यादि भी समय-समय स्वयं उपस्थित होकर निशुल्क सेवाएं देंगे। इस सामाजिक कार्य हेतु समस्त सम्मानित सदस्यों का सहयोग अत्यन्त आवश्यक है।
          इस कार्यक्रम में स्मारिका विमोचन, आकांक्षा दीदियों को सिलाई मशीन वितरण, चेक वितरण (एनआरएलएम), गौ संरक्षण हेतु दुधारु गाय महिला कृषक को, गर्भवती बहनों को आहार किट वितरण (स्वास्थ्य विभाग), केन्द्र में सुसज्जित मण्डप अवलोकन स्वयंसेवी सहायता समूह की उद्यमी महिलाओं के उनके उत्पादक सहित परिचय, आकांक्षा क्लीनिक लोकार्पण (झांसी, जालौन एवं ललितपुर), शिशु किट/स्वच्छता किट भेंट, आकांक्षा समिति सिलाई शिल्प कला एवं परामर्श केन्द्र के जीर्णोद्धार शिलापट्टिका का शिलान्यास एवं पौधारोपण आदि कार्यक्रम होंगे।
Jhansidarshan.in