*वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से बांद्रा टर्मिनस के बीच साप्ताहिक विशेष सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन*
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी और बांद्रा टर्मिनस के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इस ट्रेन का संचालन निम्नानुसार किया जाएगा:
गाड़ी संख्या 02199 / 02200 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – बांद्रा टर्मिनस – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन (साप्ताहिक) का संचालन निम्न अवधि में किया जा रहा है
*1.गाड़ी संख्या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – बांद्रा टर्मिनस प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 03.07.2025 से 25.09.2025 तक संचालित की जाएगी (13 ट्रिप), ये गाड़ी झाँसी से 16:50 बजे चलेगी और बांद्रा टर्मिनस अगले दिन (शुक्रवार) 16:10 बजे पहुंचेगी*
*गाड़ी संख्या 02199 का स्टेशनों पर समय (आगमन / प्रस्थान):*
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – 16:50 (प्रस्थान)
दतिया – 17:09 / 17:11
डबरा – 17:32 / 17:34
ग्वालियर – 18:30 / 18:50
शिवपुरी – 20:23 / 20:25
गुना – 22:10 / 22:20
रुठियाई जं. – 22:32 / 22:34
चाचौड़ा बीना गंज – 23:10 / 23:12
ब्यावरा राजगढ़ – 23:43 / 23:45
मक्सी जं. – 03:05 (शुक्रवार) / 03:07
उज्जैन जं. – 03:50 / 04:00
नागदा जं. – 05:08 / 05:10
रतलाम जं. – 06:05 / 06:15
दाहोद – 07:39 / 07:41
गोधरा जं. – 08:55 / 08:57
वडोदरा जं. – 10:10 / 10:20
भरूच जं. – 11:26 / 11:28
उधना जं. – 12:28 / 12:33
वापी – 13:38 / 13:40
बोरिवली – 15:14 / 15:17
बांद्रा टर्मिनस – 16:10 (आगमन)
*2. गाड़ी संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी प्रत्येक शनिवार को दिनांक 05.07.2025 से 27.09.2025 तक संचालित की जाएगी (13 ट्रिप),ये गाड़ी बांद्रा टर्मिनस से 05:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन (रविवार) 04:50 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पहुंचेगी*
*गाड़ी संख्या 02200 का स्टेशनों पर समय (आगमन / प्रस्थान):*
बांद्रा टर्मिनस – 05:00 (प्रस्थान)
बोरिवली – 05:30 / 05:33
वापी – 07:12 / 07:14
उधना जं. – 08:15 / 08:20
भरूच जं. – 09:19 / 09:21
वडोदरा जं. – 10:21 / 10:31
गोधरा जं. – 11:53 / 11:55
दाहोद – 12:43 / 12:45
रतलाम – 14:30 / 14:40
नागदा – 15:43 / 15:45
उज्जैन – 16:55 / 17:10
मक्सी – 18:00 / 18:02
ब्यावरा राजगढ़ – 19:30 / 19:32
चाचौड़ा बीना गंज – 19:58 / 20:00
रुठियाई – 20:58 / 21:00
गुना – 21:55 / 22:05
शिवपुरी – 23:13 / 23:15
ग्वालियर – 02:20 / 02:40 (रविवार)
डबरा – 03:15 / 03:17
दतिया – 03:51 / 03:53
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – 05:00 (आगमन)
(2)
*झांसी मंडल के मुरैना स्टेशन पर यूनीफाइड पेंशन स्कीम हेतु जागरूकता शिविर आयोजित*
आज दिनांक 13/06/2025 को मंडल रेल प्रबंधक महोदय के निर्देशन तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन एवं मंडल कार्मिक कार्मिक अधिकारी अरुण सिंह तोमर के दिशानिर्देशों में तथा कार्मिक एवं लेखा शाखा के समन्वय से मुरैना स्टेशन पर यूनीफाइड पेंशन स्कीम जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
ऑपरेटिंग एवं सिग्नल एंड टेलीकॉम अनुभाग हेतु एस.एस.ई/पी.वे./मुरैना कार्यालय में प्रातः 08.30 बजे से जागरुकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें लगभग 60 कर्मचारियों ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की।
जागरूकता शिविर के दौरान कर्मचारियों को विस्तार से यूनीफाइड पेंशन स्कीम के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा कर्मचारियों के मध्य यूनीफाइड पेंशन स्कीम के संबंध में विद्यमान प्रचलित मिथकों को दूर करने का प्रयास किया गया। कर्मचारियों को यूनीफाइड पेंशन स्कीम के तहत 50% गारंटीड पेंशन, सेवा समाप्ति पर प्राप्त होने वाले परिलाभों, सेवानिवृत्ति पर मिलने वाले लमसम भुगतान, 60% परिवार पेंशन, महंगाई भत्ते की गारंटी इत्यादि पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान कर्मचारियों को यू.पी.एस विकल्प फार्म भी वितरित किए गये।
शिविर में प्रमुख रूप से मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक मनोज शर्मा द्वारा कर्मचारियों के मध्य विद्यमान यूनीफाइड पेंशन स्कीम से सम्बंधित मिथकों को दूर करने का प्रयास किया गया । जागरूकता कैंप में आर.सी.मीना, एस.एम./मुरैना, तरुण द्विवेदी, एस.एस.ई/पी.वे/मुरैना एवं दिनेश कुमार मीना, एस.एस.ई/टैली/मुरैना एवं अन्य पर्यवेक्षकों द्वारा सक्रिय प्रतिभागिता सुनिश्चित की गई।
(3)
*मंडल रेल चिकित्सालय झांसी में शोकसभा का आयोजन*
आज दिनांक 14.06.2025 को मंडल रेल चिकित्सालय झांसी में शोकसभा का आयोजन किया गया । यह शोक सभा हाउसकीपिंग असिस्टेंट अजय के आकस्मिक निधन के बाद उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु किया ।