*मछली पट्टेधारक http://fisheries.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें 16 से 30 जून तक*
—————-
झांसी : मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य दीपमाला सिंह ने बताया कि मत्स्य विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना वर्ष 2025-26 हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 16.06.2025 से 30.06.2025 तक आमंत्रित किये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि सभी ग्राम सभा तालाब के पट्टेधारक विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर अपना आवेदन अन्तिम तिथि से पूर्व अपलोड करना सुनिश्चित करें। योजना से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, नगर निगम के पास निकट इलाइट चौराहा से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकते हैं।