• Thu. Jul 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

** जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम द्वारा अधिकारियों से पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में अधिकारी बगलें झांकते रहे

ByNeeraj sahu

Jun 12, 2025

** जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पूर्व दिए गए निर्देशों का अनुपालन न होने पर डीएम ने दिखाए कड़े तेवर, अधिकारियों को कराया कर्त्तव्य बोध

** नगर में विशेष अभियान चलाते हुए बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों पर करें कार्यवाही, काटें चालान:- जिलाधिकारी

** टीम गठित,करेगी ब्लैक स्पॉट का स्थलीय निरीक्षण, जांचेंगी ब्लैक स्पॉट के निस्तारण हेतु की गई कार्रवाई

** एनएचएआई झाँसी/ललितपुर/ छतरपुर एवं ग्वालियर के अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट पर “धीरे चलें-सुरक्षित रहें”” दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र” के साइन बोर्ड लगाने के दिए निर्देश

** जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक भी हुई आयोजित हुई, रोड किनारे खड़े वाहनों पर करें सख्त कार्यवाही

** 18 वर्ष से कम छात्र-छात्राओं द्वारा दुपहिया वाहन चलाने पर
करें कार्रवाही

आज कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ।
जिलाधिकारी ने बैठक में समीक्षा के दौरान कड़े तेवर दिखाते हुए पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन न होने पर नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को कर्त्तव्य बोध कराते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को गंभीरता से लें क्योंकि सड़क पर चलने वाले प्रत्येक नागरिक का जीवन महत्वपूर्ण है, अतः बैठक को औपचारिकता न समझा जाए। उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि भविष्य में शासनादेश के क्रम में बैठक का एजेंडा बनाते हुए बैठक आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा की बैठक का उद्देश्य जनपद में दुर्घटनाओं को रोकना और आम जन के जीवन को सुरक्षित करना है। उन्होंने जनपद में हो रही दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए टीम गठित कर एनएचएआई झाँसी/ग्वालियर/ ललितपुर एवं छतरपुर मार्ग के ब्लैक स्पॉट का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट निस्तारण में एनएचएआई द्वारा क्या कार्रवाई की गई है इसका सत्यापन करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराएं,यदि कहीं कोई कमी है तो उसे तत्काल पूरा किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने टीम के सदस्यों को यह भी निर्देश दिए की जरूरत पड़ने पर ब्लैक स्पॉट भी बनाया जाए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। एनएचएआई पर बने ब्लैक स्पॉट पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने एवं स्टेट हाईवे पर पीडब्ल्यूडी द्वारा दुर्घटनाओं से बचने के लिए “धीरे चलें सुरक्षित रहें” दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी 28 ब्लैक स्पॉट कि जानकारी लेते हुए लोक निर्माण विभाग के 08 ब्लैक स्पॉट जिसमें इलाइट चौराहा, मेडिकल कॉलेज, बस स्टैंड, जेल चौराहा, जराय का मठ, आड़ी सड़क आदि शामिल हैं के विषय में जानकारी ली। बैठक में एनएचएआई की ब्लैक स्पॉट जिसमें बराठा, चिरगाँव बाईपास, वरल बाइपास, सेमरी बाईपास,भगवंतपुरा आदि ब्लैक स्पॉट की जानकारी ली और की गई कार्यवाही का सत्यापन करते हुए रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि लिंक रोड पर बैरियर लगाना सुनिश्चित करें ताकि वाहन सीधे रोड पर न आएं और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने डीआईओएस एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को पूर्व बैठक में निर्देशित किया कि स्कूल में प्रार्थना के दौरान सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी दें। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्मार्ट क्लास में सड़क सुरक्षा एवं एंटी टैबोको से संबंधित वीडियो फिल्म भी बच्चों को दिखाए जाने का अनुरोध किया परन्तु विभाग द्वारा आदेशों का अनुपालन न करने पर असंतोष व्यक्त किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने एआरटीओ को शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने के बाद स्कूलों को सूचीबद्ध करते हुए रैंडमली जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल बस एवं वाहनों की फिटनेस की भी जांच किए जाने के निर्देश दिए। बच्चों को बिना लाइसेंस/ हेलमेट के वाहन चलाते, ट्रिपलिंग करते पकड़े जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक को जानकारी देना सुनिश्चित करें ताकि अभिभावक को नोटिस दिया जा सके। उन्होंने डीआईओएस को निर्देशित किया कि अभिभावकों से प्रमाण पत्र लेना सुनिश्चित करें कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे दुपहिया वाहन से स्कूल ना आएं, यदि निरीक्षण में पकड़े जाते हैं तो सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने एनएचएआई के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए हो रहे लगातार हो रहे एक्सीडेंट पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने निर्देश दिए कि पेट्रोलिंग व्हीकल बढ़ाएँ जाएं ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके, उन्होंने लगातार पेट्रोलिंग किए जाने के निर्देश दिए।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नोडल अधिकारी अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश गुप्ता जानकारी देते हुए बताया की जनपद के ब्लैक स्पॉट के निस्तारण हेतु लॉन्ग टर्म सोल्यूशन निकाले जाने हेतु की गई कार्यवाही की जानकारी दी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के ब्लैक स्पॉट की जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टैंड, ईलाइट चौराहा, मेडिकल कॉलेज एवं मंडी चौराहा स्थायी निस्तारण हेतु कार्य प्रगति पर है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पाण्डेय,अपर जिलाधिकारी न्याय अरुण कुमार गौड़ , एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, सचिव जेडीए उपमा पांडेय,सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी संदीप शर्मा , एसीएमओ डॉ महेन्द्र कुमार, एनएचएआई से रंजन सिंह सहित बस एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन, आटो एसोसिएशन के पदाधिकारी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in

You missed