योगेन्द्र सिंह पारीछा को मिली कानपुर देहात की जिम्मेदारी।
झांसी: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान को लेकर पार्टी मुख्यालय लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय ने जिला संयोजको के साथ महत्वपूर्ण बैठक की ।
संगठन सृजन अभियान के अन्तर्गत झांसी के पूर्व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा को कन्नौज की जगह कानपुर देहात की जिम्मेदारी दी गई । झांसी में भी जिला संयोजक डा. देवेन्द्र पांडेय की जगह मलखान यादव को (ओरैया) अब जिला संयोजक होंगे।
बैठक को सम्बोधित करते हुये अजय राय ने संगठन सृजन अभियान के अन्तर्गत बूथ स्तर तक कमेटियां गठित करने आव्हान किया।
इस मौके पर निवर्तमान प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा, अखिलेश गुरूदेव व अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा शीलू मौजूद रहें।