(1)
उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी मंडल के अंतर्गत आने वाले ओरछा रेलवे स्टेशन पर अब दो एक्सप्रेस ट्रेनों (गाड़ी संख्या 19665/19666 खजुराहो – उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 11107/11108 ग्वालियर – वाराणसी बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नियमित ठहराव सुनिश्चित किया गया है।
इस सुविधा का शुभारंभ 30 मई 2025 को दोपहर 13:02 बजे ओरछा रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा। इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ. वीरेंद्र कुमार जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है ।
इस ठहराव से यात्रियों की सुविधा में वृद्धि होगी अब ओरछा से ग्वालियर, खजुराहो, वाराणसी एवं उदयपुर जैसे प्रमुख स्थलों तक सीधी और सुगम रेल सुविधा उपलब्ध होगी।
इस ठहराव से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, ओरछा एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध स्थल है। बेहतर रेल संपर्क से देश-विदेश के पर्यटक आसानी से पहुँच सकेंगे, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही स्थानीय व्यापार और रोजगार को बल मिलेगा अधिक यात्री आवागमन से स्थानीय व्यवसाय, होटल उद्योग और हस्तशिल्प को बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
शैक्षणिक एवं चिकित्सा सुविधाओं तक आसान पहुँच बन सकेगी, छात्रों और मरीजों के लिए अन्य शहरों की शैक्षणिक संस्थानों और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँचना अब अधिक सुलभ होगा।
इस प्रकार समग्र क्षेत्रीय विकास के क्रम में यह ठहराव महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, यातायात की बेहतर सुविधा से क्षेत्र के समग्र सामाजिक और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
ओरछा स्टेशन पर गाडी संख्या 11107 ग्वालियर – बनारस बुंदेलखंड एक्सप्रेस का ठहराव समय 23:00 – 23:02 बजे होगा (30.05.2025 से प्रभावी) तथा गाडी संख्या 11108 बनारस –ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस का ठहराव समय प्रातः 04:50 – 04:52 बजे होगा (31.05.2025 से प्रभावी)I गाडी संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव समय 13:00 – 13:02 बजे होगा तथा गाडी संख्या 19666 उदयपुर – खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव समय प्रातः 14:23 – 14:25 बजे होगा (30.05.2025 से प्रभावी)I
गाडी संख्या 11107 ग्वालियर – बनारस बुंदेलखंड एक्सप्रेस के ओरछा स्टेशन पर ठहराव से निम्नलिखित स्टेशनों में समय निम्नानुसार परिवर्तित होगा :
गाडी संख्या 11107 स्टेशन नया संशोधित ठहराव समय
निवाड़ी 23:19 – 23:20
टेहरका 23:33 – 23:34
मऊरानीपुर 23:51 – 23:53
हरपालपुर 00:11 – 00:13
बेलाताल 00:31 – 00:32
कुलपहाड़ 00:42 – 00:43
महोबा 01:01 – 01:03
(2)
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन यार्ड में मॉक ड्रिल का आयोजन
उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल में आज दिनांक 28.05.25 को एनडीआरएफ टीम के साथ रेलवे द्वारा संयुक्त अभ्यास के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल के दौरान वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर गाडी सं. समर स्पेशल (काल्पनिक नाम) के एक डिब्बा में आग लगने पर आग बुझा कर यात्रियों के बचाव का मॉक अभ्यास किया गया। इस मॉक ड्रिल में रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक / ओपी नन्दीश शुक्ल, उप मुख्य संरक्षा अधिकारी सी एण्ड डब्लू प्रयागराज . ओ.पी. सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन एंव अन्य वरिष्ठ अधिकारी एनडीआरएफ के कमांडेंट पंकज मिश्रा, सहायक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा सुनील सिंह अपनी-अपनी टीम के साथ राहत एवं बचाव कार्य मे सम्मिलित रहे।
इसके अलावा अन्य सभी विभागो जैसे-सिविल पुलिस प्रशासन, जिला अधिकारी कार्यालय, सिविल चिकित्सा विभाग एंव रेलवे चिकित्सा विभाग, जीआरपी, आरपीएफ, फायर बिग्रेड के अधिकारी भी अपनी पूरी टीम के साथ राहत एवं बचाव कार्य में सम्मिलित रहे। इन सभी विभागों के सामूहिक प्रयास से डिब्बा में आग लगने पर आग बुझा कर यात्रियों को समुचित समय में सुरक्षित किया गया। आग लगे कोच में फसे हुये कुल 02 मृत एवं 11 सामान्य तथा गंभीर घायल यात्रियों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। तत्पश्चात घायल यात्रियों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। इस मॉक ड्रिल के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों में स्काउट गाइड के सदस्यों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सभी विभागों की त्वरित सहभागिता से प्रवेश रूप से फैली आग पर सफलतापूर्वक नियंत्रित स्थापित किया गया। अंत में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी द्वारा मॉक ड्रिल के सफल आयोजन की घोषणा की गयी।
18:13