• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आनलाइन आवेदन करें 27 मई तक

ByNeeraj sahu

May 9, 2025

ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आनलाइन आवेदन करें 27 मई तक
——————–
झांसी : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु आनलाइन संचालित की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त सस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु सम्बन्धित संस्थाओं द्वारा आनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 13 मई से 27 मई, 2025 तक है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की बेबसाइट backwardwelfareup.gov.in पर दिये गये लिंक एवं obccomputertraining-upsdc.gov.in से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन कर सकते है। इस हेतु दिशा-निर्देश/समय-सारणी उक्त बेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि आवेदन करने के उपरान्त संस्था द्वारा आनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिन्टआउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से संबंधित विवरण सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में 28 मई. 2025 तक अनिवार्य रूप से हार्ड कॉपी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन में भरी गयी सूचना एवं उपलब्ध कराये गये अभिलेखों का परीक्षण तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराते हुए निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा।
—————-
जिला सूचना कार्यालय झांसी द्वारा प्रसारित।

Jhansidarshan.in

You missed