• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*आधुनिक तकनीक का प्रयोग से कम हुई बिजली खपत, रेलवे राजस्व की भी हो रही बचत*

ByNeeraj sahu

May 9, 2025

(1)

*मंडल में अप्रैल माह में बिजली खपत में कमी लाकर रु. 3.84/- करोड़ की हुई बचत*

 

 

झाँसी रेल मंडल द्वारा आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर बिजली की खपत को कम करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके माध्यम से राजस्व की बचत की जा रही हैI झाँसी मंडल द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के अप्रैल माह में आधुनिक तकनीक के थ्री फेज़ लोकोमोटिव (रेल इंजन) के उपयोग से 64,82,743 यूनिट बिजली की बचत की गई। इससे लगभग रु. 3.84/- करोड़ के रेल राजस्व की बचत की गयी है।

 

3 फेज इंजन होने की वजह से इसमें रि-जनरेटिव ब्रेकिंग भी होता है जिसकी वजह से ब्रेकिंग में लगने वाली उर्जा एकत्रित होकर पुनः इंजन को प्राप्त हो जाती है तथा ऊर्जा की बचत होती है। मंडल द्वारा बिजली खपत को कम करने की दिशा में अन्य सार्थक कदम भी उठाए जा रहे हैं।

 

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि झाँसी रेल मंडल द्वारा सतत विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। सतत विकास के सिद्धांतों का ध्यान रखते हुए बिजली खपत में कमी लाई जा रही है। हम आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर बिजली खपत में कमी ला रहे हैं। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही रेल राजस्व की भी बचत हो रही है।

 

(2)

झांसी – ग्वालियर खंड के मध्य समपार फाटक सं – 407 पर बन रहे ब्रिज की गार्डर लॉन्चिंग हुई सफलतापूर्वक संपन्न

झाँसी-कानपुर रेलखंड पर पामां – लालपुर डाउन लाइन पर स्थित माइनर ब्रिज के आरसीसी स्लैब बॉक्स में प्रतिस्थापन

झांसी रेल मंडल द्वारा इन्फ्रास्ट्रक्चर का सतत विकास किया जा रहा है। झांसी – ग्वालियर खंड पर आंतरी और संदलपुर स्टेशन के मध्य बने समपार फाटक 407 के ऊपर निर्माणाधीन रोड ओवर ब्रिज के लिए आज सफलतापूर्वक बो स्ट्रिंग गार्डर लॉन्चिंग की गई। 72 मीटर लंबे गार्डर को रेलकर्मियों द्वारा सफलतापूर्वक स्थापित किया गया। यह ब्रिज अप, डाउन और तीसरी लाइन के ऊपर बनाया गया है।

मंडल द्वारा यात्री सुविधा और संरक्षा की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है. LC गेट को बंद कर उन पर रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज का कार्य तेजी से किया जा रहा है। झांसी – ग्वालियर खंड पर LC गेट 407 को बंद कर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। यह ब्रिज अप, डाउन और तीसरी लाइन के ऊपर बनाया गया है।

अवसंरचनात्मक विकास के क्रम दिनांक 08.05.25 को झाँसी-कानपुर रेलखंड पर पामां – लालपुर (डाउन) लाइन पर स्थित ब्रिज संख्या 1311/1 पर 1 x 0.61 मीटर स्टोन स्लैब को 2.1 x 1.9 मीटर की आरसीसी स्लैब बॉक्स से बदल दिया गया है I यह उल्लेखनीय कार्य मात्र 4.5 घंटे में संपन्न किया गया I

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रियों और रेल ट्रैक के आस पास रहने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।मंडल द्वारा अन्य अवसंरचनात्मक कार्यों को भी किया जा रहा है।
मंडल का प्रयास है कि अधिकतर रेल फाटकों को बंद कर आरओबी/आरयूबी का निर्माण किया जाए।

 

(3)
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार एक्सप्रेस में प्रभावी तिथि दिनांक 10.05.2025 को एक तृतीय एसी कोच तथा एक साधारण कोच लगाया जा रहा है I इसी क्रम में गाड़ी संख्या 09190 में प्रभावी तिथि दिनांक 13.05.2025 को एक तृतीय ऐसी कोच तथा एक साधारण कोच लगाया जा रहा है I

 

(4)

रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यात्री सुविधाओं को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 05559/ 05560 रक्सौल-उधना एक्सप्रेस का संचालन 11 फेर हेतु किया जा रहा है I गाड़ी संख्या 05559 रक्सौल से दिनांक 17.05.2025 से 26.07.2025 तक प्रत्येक शनिवार संचालित की जाएगी I इसी क्रम में गाड़ी संख्या 05560 उधना से दिनांक 18.05.2025 से 27.07.2025 तक प्रत्येक रविवार संचालित की जाएगी I इस गाड़ी में 06 तृतीय एसी कोच, एक एसएलआर-डी, 07 स्लीपर श्रेणी कोच, 02 द्वितीय एसी कोच, 04 साधारण कोच सहित कुल 21 कोच होंगे I गाड़ी संख्या 05559 रक्सौल से प्रत्येक शनिवार प्रातः 5:30 बजे प्रस्थान कर सकता, नरकटियागंज, बागह, कप्तान गंज, गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर ठहराव लेते हुए झाँसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर 20:30-20:35 बजे थेराव लेगी तथा ललितपुर स्टेशन पर समय 21:30-21:32 बजे ठहराव लेगी तथा बीना, संत हिर्दाराम्नगर (अगले दिन), सीहौर, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, वड़ोदरा, भरूच स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए रविवार समय 12:35 अपने गंतव्य स्टेशन उधना पहुंचेगी । इसी क्रम में गाड़ी संख्या 05560 उधना से 15:35 बजे प्रस्थान कर भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, सीहोर (अगले दिन), संत हिरदाराम नगर, बीना ठहराव लेते हुए झाँसी मंडल के ललितपुर स्टेशन पर समय 06:18-06:20 बजे तथा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर समय 08:15-08:20 बजे ठहराव लेगी तथा कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा, नरकटियागंज, सकता, ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य स्टेशन रैक्सौल मंगलवार को समय 00:15 बजे पहुंचेगी l

Jhansidarshan.in

You missed