• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सफलता के चार सूत्र दृढ़निश्चय, आत्मविश्वास, लगन और अथक परिश्रम

ByNeeraj sahu

May 6, 2025

** :- जिलाधिकारी

** “ये तो शुरुआत है, मेहनत और लगन से हर मंजिल आसान”:- डीएम

** मेधावी सम्मान समारोह में सम्मानित होकर छात्र-छात्राओं के खिले चहरे

** जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने विद्यार्थियों को उनके जीवन में स्वास्थ्य और खेल-कूद के असर का महत्व बताया

** जिलाधिकारी ने शॉर्ट नोटिस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने पर की डीआईओएस की प्रशंसा

** यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र संजीव कुमार/आयुष पटेल सहित अन्य मेधावी छात्र- छात्राओं को किया सम्मानित

** हाई स्कूल के मेधावी छात्रा नैन्सी यादव/ मेधावी छात्र आदित्य यादव सहित अन्य को किया सम्मानित

जनपद में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में गौरी फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षा-2025 में चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम में मेधावियों का सम्मान किया गया। चेहरे पर खुशी और आंखों में आत्मविश्वास से लबरेज मेधावियों का नाम पुकारते ही नवीन सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
गौरी फाउंडेशन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष-2025 के बोर्ड परीक्षाओं के मेधावियों के सम्मान समारोह में मेधावियों से कहा गया कि ये तो शुरुआत है, मेहनत और लगन से हर मंजिल आसान हो जाती है। कार्यक्रम में करीब 34 मेधावियों को सम्मानित किया गया।
मंगलवार कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मृदुल चौधरी अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों को आमंत्रित कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। जिलाधिकारी ने जैसे ही मेधावियों को स्मृति चिह्न भेंट करना शुरू किया, पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने उपस्थित मेधावी छात्र-छात्राओं, अभिभावक एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही नहीं हर क्षेत्र में ऊंची रखें मेरिट,उन्होंने स्वास्थ्य के साथ खेलकूद पर भी ध्यान रखते हुए संगति के महत्व को बताते हुए कहा कि पढ़ने में औसत बच्चे भी अच्छी संगति में रहकर सफल हो जाते हैं। मेरिट सिर्फ शिक्षा में ही नहीं हर क्षेत्र में होनी चाहिए। जहां जाएं अपना सर्वश्रेष्ठ दें। अपनी प्रतिभा और क्षमता को विकसित करने की जिम्मेदारी आपकी खुद की है। सफलता के चार सूत्र दृढ़निश्चय, आत्मविश्वास, लगन और अथक परिश्रम हैं।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने ज्ञान को बढ़ाने का मूलमंत्र देते हुए कहा कि परिस्थितियां चाहे कितनी भी विपरीत हों, सकारात्मक दृष्टिकोण से उनका हल निकाला जा सकता है। विद्यार्थी खुद के अंदर कौशल का विकास करें। किसी भी काम को बीच में न छोड़ें बल्कि जब तक मंजिल न मिले बगैर रुके प्रयास करते रहें। सफलता निश्चित कदम चूमेगी। सम्मानित किए गए मेधावी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत ही है आपकी सच्ची दोस्त, हमारे समय में 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंक वाले बच्चे गिने-चुने होते थे। तब ये असंभव सा लगता था, इस असंभव को आप बच्चों ने संभव कर दिखाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की परिजन भी प्रशंसा के पात्र हैं।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने इस अवसर पर विभिन्न भिन्न छात्र- छात्राओं से संवाद करते हुए उनके सपनों की जानकारी ली, उन्होंने सुझाव दिया कि सही समय पर ही करें अपने कॅरिअर की शुरुआत, उन्होंने कहा कि आज आपके पास कॅरिअर से ढेर सारे विकल्प हैं। आप जो चाहें वो बन सकते हैं, बस जरूरत है सही मार्गदर्शन और रणनीति की। सही समय पर कॅरिअर की शुरुआत करें। एकाग्र होकर लक्ष्य प्राप्ति में जुट जाएं तो नामुमकिन कुछ भी नहीं।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा ने जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए जनपद में हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम की जानकारी दी।
मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह के अवसर पर सर्वप्रथम गौरी फाउंडेशन के राहुल द्विवेदी एवं सचिव दीक्षा द्विवेदी ने जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक का पौधा भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए सफल संचालन डॉक्टर अनिरुद्ध रावत ने किया।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा,जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा, मिलन गुप्ता, धीरेन्द्र चौहान, बृजेश दीक्षित, सुनील द्विवेदी, सहित बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य जीआईसी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे।
_______________________

Jhansidarshan.in

You missed