—————–
उप कृषि निदेशक ने समस्त कृषकों को अवगत कराया है कि कृषि विभाग द्वारा संचालित नेशनल मिशन फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर योजनान्तर्गत मृदा स्वास्थ्य प्रबन्धन कार्यक्रम के तहत शासन द्वारा चयनित जनपद 160 ग्राम पंचायतों (प्रति ग्राम पंचायत 100 मृदा नमूना) में कृषकों के खेत के जोत आधारित 16000 मृदा नमूनों का संग्रह करते हुये निवेश के लिये विवेकपूर्ण उपयोग के माध्यम से उत्पादन में वृद्धि करने हेतु एवं एकत्रित किये गये मृदा नमूनों का मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं में 12 पैरामीटर पर विश्लेषण कर आवश्यक पोषक तत्वों एवं उर्वरकों की फसलवार संस्तुतियों के आधार पर उपयोग कर उत्पादन में वृद्धि एवं उत्पादन लागत में कमी लाने के लिये कृषकों को निःशुल्क मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना है, जिस हेतु जनपद में समस्त विकासखण्डों में दिनांक 05.05.2025 को मृदा नमूना संकलन का विशेष अभियान चलाते हुये कृषकों को जागरूक किया जाएगा।