• Fri. Apr 18th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वरिष्ठ क्रू नियंत्रक कार्यालय जूही,झाँसी मंडल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी का 134 वां जन्मदिवस  

ByNeeraj sahu

Apr 15, 2025
झाँसी मंडल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी का 134 वां जन्मदिवस  

झांसी मंडल में आज दिनांक:15.04.25 को कार्मिक शाखा के सभागार में भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी का 134 वें जन्म दिवस अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री नन्दीश शुक्ल की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में रेलवे अधिकारीगण, युनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शुक्ल द्वारा दीप प्रज्जवलन तथा बाबा साहब की फोटो पर माल्यार्पण से की गई, जिसके उपरान्त उपस्थित सभी रेलवे अधिकारियों, यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। श्री शुक्ल ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब के आदर्शों को अपनाते हुए जीवन में उनके सिद्धांतों को ढालना होगा, यह उनके प्रति हमारा सच्चा सम्मान अर्पण होगा। इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों व यूनियन के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा समाज सेवा हेतु उनके द्वारा किये गये योगदान के संस्मरण व्यक्त किये।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की बाबा साहब के बारे में बताने को इतना कुछ है, की उनके विषय में बोलना सूरज को दिया दिखाने के समान है I इस दौरान विभिन्न  प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया जिसमें भाग लेने वाले कर्मियों में उप मुख्य टिकट निरीक्षक श्री अखंड प्रताप को प्रथम, उप मुख्य टिकट निरीक्षक श्री देवेश कुमार को द्वितीय तथा तकनीशियन श्री अनिल कुमार माहौर को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री नन्दीश शुक्ल द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया I
इस अवसर पर  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री कुलदीप स्वरुप मिश्र, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) श्री आशुतोष चौरसिया,  वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (कोचिंग) श्री जे संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा आयुक्त श्री विवेकानंद नारायण, अन्य  रेलवे शाखा अधिकारीगण, कर्मचारी, युनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सञ्चालन तथा आभार संबोधन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
इसी प्रकार मंडल के ग्वालियर स्टेशन के निकट सीडीओ सभा कक्ष, रेलवे इंस्टीट्यूट बांदा सहित अन्य         सभी इकाइयों, डिपो तथा स्टेशनों पर पदस्थ अधिकारीगण,पर्यवेक्षक तथा रेल कर्मियों द्वारा बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी का 134 वें जन्म दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलन तथा बाबा साहब की फोटो पर माल्यार्पण किया गया |

 
(2)
वरिष्ठ क्रू नियंत्रक कार्यालय जूही में संरक्षा संवाद का आयोजन

आज दिनांक 15 अप्रैल 2025 को वरिष्ठ क्रू नियंत्रक कार्यालय जूही में संरक्षा संवाद का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य क्रू नियंत्रक, 03 मुख्य लोको निरीक्षक, 12 लोको पायलट तथा 25 सहायक लोको पायलट उपस्थित रहे, संरक्षा संवाद में विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा हुई, जिसमें निम्न शामिल रहे I
• प्रत्येक सिग्नल को प्रभावशाली तरीके से कॉल आउट करना विशेष कर एक पीले सिग्नल से लाल सिग्नल तक call out करने तथा इसके महत्व के बारे में गहन चर्चा की गई I
• केस स्टडी 01/2025-26 एवं सेफ्टी ड्राइव RB अप्रैल 2025 के बारे में क्रू को प्रत्येक बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई I
• दिनांक 10 मार्च 2025 को गाड़ी संख्या 15205 के क्रू द्वारा मैहर स्टेशन के लूप लाइन स्टार्टर को लाल अवस्था में पार करने की घटना पर चर्चा की गई गाड़ी संख्या 22177 के आईबीएस सिग्नल के स्पेड की चर्चा की गई I
• क्रू को क्वालिटी रेस्ट, प्रॉपर लर्निंग, इफेक्टिव कॉल आउट पर चर्चा की गई I
• रेड नोटिस 7 और 8 पर विस्तृत चर्चा की गई I
• एक्सपर्ट एवं से वायलेशन से बचाव के प्रत्येक बिंदु पर चर्चा हुई I
• जर्क व आग से बचाव की सावधानियां पर चर्चा की गई I

(3)
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है की गाड़ी संख्या 12176/ 12175 ग्वालियर- हावड़ा चंबल एक्सप्रेस के कोच संरचना में मानकीकृत संशोधन किया जा रहा है I यह संशोधन ग्वालियर स्टेशन से दिनांक 19.04.2025 तथा हावड़ा स्टेशन से दिनांक 20.04.2025 से प्रभावी होगा I नई कोच संरचना के अनुसार अब चंबल एक्सप्रेस में 01 एसएलआर सहित दिव्यांग कोच, 04 सामान्य श्रेणी कोच, 06 स्लीपर श्रेणी कोच, 04 तृतीय एसी कोच, 03 तृतीय एसी इकोनामी कोच, 02 द्वितीय एसी कोच तथा 01 प्रथम एसी कोच सहित कुल 22 कोच होंगे I

इसी क्रम में गाड़ी संख्या 11126/11125 ग्वालियर- रतलाम एक्सप्रेस तथा 21126/21125 भिंड – रतलाम एक्सप्रेस के कोच संरचना में भी मानकीकृत संशोधन किया गया है । गाड़ी संख्या 11126/11125 ग्वालियर- रतलाम एक्सप्रेस में निम्न संशोधन ग्वालियर से दिनांक 21.04.2025 तथा रतलाम से दिनांक 23.04.2025 से प्रभावी होंगे तथा गाड़ी संख्या 21126/21125 भिंड – रतलाम एक्सप्रेस में निम्न संशोधन रतलाम से दिनांक 22.04.2025 तथा भिंड स्टेशन से दिनांक 23.04.2025 से प्रभावी होंगे I
नई कोच संरचना के अनुसार अब इन गाड़ियों में 01 एसएलआर सहित दिव्यांग कोच, 04 सामान्य श्रेणी कोच, 06 स्लीपर श्रेणी कोच, 03 तृतीय एसी कोच, 02 तृतीय एसी इकोनामी कोच, 02 द्वितीय एसी कोच तथा 01 प्रथम एसी कोच सहित कुल 20 कोच होंगे I

Jhansidarshan.in