**
** विकास भवन सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य विधान परिषद, अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्थान ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण/पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया
** बाबा साहब डॉ0 भीमराव रामजी आम्बेडकर जी ने शोषित, कमजोर वर्ग, वंचित, दलित, आर्थिक रूप से कमजोर एवं महिलाओं के उत्थान के लिए हमेशा कार्य करते हुए शिक्षा पर दिया विशेष रूप से जोर- मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष
** बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी संविधान निर्माता के साथ-साथ बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे : सदस्य विधान परिषद
** हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान थीम के अन्तर्गत भारत रत्न बाबा साहब भीमराव रामजी आम्बेडकर जी के जीवन मूल्यों पर अन्य वक्ताओं ने डाला प्रकाश
——————-
स्वतंत्रता के अमृत काल में जिला एकीकृत समिति द्वारा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर सोमवार को विकास भवन सभागार में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन, अध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्थान हरगोविंद कुशवाहा, अध्यक्ष बुन्देलखण्ड व्यापार मंडल संजय पटवारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव रामजी आम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण/पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बाबा साहब भीमराव रामजी आम्बेडकर जी के संविधान निर्माण की प्रक्रिया, मौलिक अधिकारों, नागरिक कर्तव्यों पर व्याख्यानमाला सहित अन्य कार्यक्रमों का “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” की थीम पर गरिमापूर्ण एवं उत्सव के रूप में समारोहपूर्वक आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए कहा कि देश के सभी लोग उनके द्वारा बनाए गए संविधान का अनुसरण कर रहे हैं और सरकार विभिन्न लाभकारी योजनाओं को संचालित करते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने शोषित, कमजोर वर्ग, वंचित, दलित, आर्थिक रूप से कमजोर एवं महिलाओं के उत्थान के लिए हमेशा कार्य किया और शिक्षा पर विशेष रूप से जोर दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डा0 भीमराव रामजी आम्बेडकर जी का कहना था कि “शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो”।
उन्होंने कहा कि हम सब उनके विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे, बाबा साहब के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करें। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हम एक सशक्त, समान और समावेशी समाज का निर्माण कर सकते हैं।
विधान परिषद सदस्य श्रीमती रमा निरंजन ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर उनको शत-शत नमन व उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी का भारत निर्माण, संविधान निर्माण में बहुत ही योगदान है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव रामजी आम्बेडकर हमेशा महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिए जाने के पक्षधर थे।
इस अवसर पर अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान हरगोविंद कुशवाहा ने बाबा साहब भीमराव रामजी आम्बेडकर जी को नमन करते हुए कहा कि
उन्होंने कहा कि संविधान में अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है, उसका निर्वहन हम सबको करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ना हम सभी का कर्तव्य है, यही बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर अध्यक्ष बुन्देलखंड व्यापार मंडल संजय पटवारी, वरिष्ठ समाज सेवी मोहन नेपाली एंव डॉ0 नीति शास्त्री, प्रगति शर्मा ने काव्य पाठ, विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 नीति शास्त्री ने किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुधाकर पांडेय, परियोजना निदेशक राजेश कुमार, उपायुक्त स्वतः रोजगार ब्रजमोहन अम्बेड, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, नेहरू युवा केंद्र समन्वयक विशाल सिंह, प्रोबशन अधिकारी, डीएसटीओ बीएसए मनमोहन मनु, सुदर्शन शिवहरे सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
भारत रत्न बाबा साहब भीमराव रामजी आम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर मण्डलायुक्त सभागार में अपर आयुक्त न्याय की अध्यक्षता में एवम् कलेक्ट्रेट सभागार, सूचना कार्यालय सहित सभी तहसील मुख्यालय, ब्लाक मुख्यालय व अन्य शासकीय कार्यालयों में भारतरत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनायी गयी। कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा बाबा साहब के चित्र/प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब के योगदान के सम्बन्ध में विचार गोष्ठी, भाषण आदि का आयोजन किया गया। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।