जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने नलकूप आधारित पेयजल योजना का किया लोकार्पण
1500 ग्रामीणों को मिली घर की चाबियां, जल सुविधा, आवास और आयुष्मान कार्ड भी किए गए वितरित
जालौन :० आज नदीगांव विकास खंड के महतवानी गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत ‘हर घर जल’ कार्यक्रम के अंतर्गत नलकूप आधारित पेयजल योजना का लोकार्पण रविवार को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया।
मंत्री ने सर्वप्रथम माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा और कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी के साथ मिलकर गांव में नवनिर्मित पानी की टंकी का पानी पीकर शुद्धता जांची। टंकी परिसर में ही मंत्री ने वृक्षारोपण किया। स्वतंत्र देव ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री के ‘हर घर जल’ संकल्प को पूरा करने की दिशा में यह योजना एक मजबूत कदम है। हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश का कोई भी घर स्वच्छ पेयजल से वंचित न रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त ढंग से सुनिश्चित किया जाए। इस पहल से न केवल ग्रामीणों को स्वास्थ्यवर्धक जल उपलब्ध होगा बल्कि जल जनित बीमारियों पर भी अंकुश लग सकेगा। विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन ने कहा कि इस योजना के माध्यम से ग्राम महतवानी की 1500 से अधिक आबादी को अब घर-घर शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलने लगी है। पेयजल योजना का लाभ केवल महतवानी गांव तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसके अंतर्गत समीपस्थ गाँव क्योलारी, धंजा, बंगरा, माधौगढ़, रूरा सिरसा, रवा, डीहा, अर्जुनपुरा, भकरोल, कुर्रा, गिदवासा, परासानी, खजुरी आदि गांवों के सभी घरों में सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति की जाने लगी है। इसके बाद मंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का जायजा लेते हुए महिलाओं की कार्य कुशलता की सराहना की। इस दौरान मंत्री ने धात्रि महिलाओं के शिशुओं को गोद में लेकर उन्हें अन्न प्रासन भी कराया। मंत्री ने प्रदेश सरकार के कार्यकाल के 8 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर चलाए जा रहे ‘गाँव चलो अभियान’ को लेकर बूथ समिति की बैठक भी ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों का आमजन के बीच प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया। इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान, पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, दिलीप दुबे, नागेंद्र गुप्ता, भाजपा कोंच अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, अनुराग खरे, कोंच ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र निरंजन शीलू सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे।