• Tue. Apr 15th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हमारा संबिधान, हमारा स्वाभिमान” थीम के अंतर्गत जनपद में भव्यता के साथ उत्सव के रूप में मनायी जाएगी भारत रत्न डॉ. भीमराव  अम्बेडकर जयंती, होंगे विविध कार्यक्रम

ByNeeraj sahu

Apr 13, 2025
हमारा संबिधान, हमारा स्वाभिमान” थीम के अंतर्गत जनपद में भव्यता के साथ उत्सव के रूप में मनायी जाएगी भारत रत्न डॉ. भीमराव  अम्बेडकर जयंती, होंगे विविध कार्यक्रम
*जिलाधिकारी के निर्देश पर अंबेडकर जयंती से एक दिन पूर्व अंबेडकर जी की प्रतिमाओ की साफ सफाई रंगा पुताई मरम्मत व उनसे जुड़े प्रमुख पार्क परिसर मार्गों एवं अन्य प्रमुख स्थलों में चलाया गया साफ-सफाई व स्वच्छता अभियान*
          शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद झाँसी में  जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद भर में भारत रत्न बाबा साहब डा० भीमराव आंबेडकर जी के जन्मदिवस 14 अप्रैल  “भीमराव आंबेडकर जयन्ती” “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” टैगलाइन के अंतर्गत भव्यता के साथ उत्सव के रूप में  मनाई जाएगी । दिनांक 14 से 28 अप्रैल तक 15 दिवसीय कार्यक्रम अलग अलग तिथियों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र व शासकीय/अशासकीय शैक्षिक संस्थाओं में आयोजित होंगे । जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अलग-अलग नोडल अधिकारी तैनात किए हैं, जो कि अपने पर्यवेक्षण में भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
           दिनांक 14 अप्रैल, 2025 को बाबा साहब की जयन्ती के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम विकास भवन सभागार में पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर डॉ अंबेडकर जी के विचारों एवं संविधान निर्माण में उनके योगदान के दृष्टिगत उनके व्यक्तिव एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला जाएगा। जिला एकीकरण समिति के तत्वाधान में दिनांक 14 अप्रैल 11 बजे विकास भवन सभागार में अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन समिति के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा! उन्होंने समस्त अधिकारीयो, कर्मचारियों से आपेक्षा की है कि समय से समारोह में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
         अंबेडकर जयंती से 01 दिन पूर्व रविवार को साफ सफाई अभियान के क्रम में नगर निगम सहित सभी निकायों व विकास खंडों में आयोजित होने वाले अंबेडकर जयंती कार्यक्रम स्थलों, पार्कों, स्मारकों व अन्य स्थानों पर साफ सफाई प्रतिमा की रंगाई पुताई  मरम्मत, स्वच्छता, सजावट, पेंटिंग, प्रकाश की व्यवस्था करायी गई है। इसी क्रम में नगर निगम द्वारा महापुरुषों की प्रतिमाओं सहित विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया, साथ ही विभिन्न नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में अंबेडकर  पार्क, अन्य पार्क व स्थलों पर प्रतिमाओं की सफाई व परिसर की सफाई व आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई व स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला पंचायत राज विभाग द्वारा विकास खण्ड गुरसरांय के ग्राम पंचायत टहरौली किला, ग्राम पंचायत चौकरी, विकास खण्ड मोंठ की ग्राम पंचायत अमगांव, भुजौद व महेलुआ एवं विकास खण्ड बामौर‌ की ग्राम पंचायत सिमरावारी तथा विकास खण्ड चिरगांव की ग्राम पंचायत चिरगांव रुरल में सफाई अभियान चलाया गया।
Jhansidarshan.in