गरौठा झॉसी ।। मामला गरौठा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुरखुरू का है जहां आज सुबह करीब 9:00 बजे दुरखुरू से गरौठा के आते समय सिद्ध बाबा के पास ई रिक्शा पलटने से 6 लोग हुए घायल हो गये महिलाओं एवं छोटी बच्चियों की चीख पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया तथा एम्बुलेंस को सूचना दी वहीं कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक राकेश दीक्षित सूचना मिलते ही तुरन्त घटनास्थल पर पहुॅचे और अपने सहकर्मियों की मदद से रिक्शा में सवार महिलाएं व छोटी बच्चियों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा भेजा वहीं गम्भीर घायलों को डॉ० अमित राय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय रिफर कर दिया जहां पर घायलों का उपचार किया जा रहा है वहीं ई रिक्शा घायलों के रिश्तेदार का बताया जा रहा है ई रिक्शा चालक रिक्शा पलते ही ग्राम दुरखुरू की ओर भाग गया पुलिस द्वारा चालक की तलाश की जा रही है ।