मंडल रेल प्रबंधक ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन एवं यार्ड का किया सघन निरीक्षण*
आज दिनांक 5 अप्रैल 2025 को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन एवं स्टेशन यार्ड का सघन संरक्षा निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, स्वच्छता व्यवस्था तथा यार्ड एवं सिग्नलिंग सिस्टम की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन करना था।
निरीक्षण के दौरान सिन्हा ने स्टेशन परिसर में साफ-सफाई, यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाएं जैसे प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय, सूचना पट्ट आदि का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने स्टाफ से भी संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को जाना।
इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने यार्ड क्षेत्र का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने RRI (रूट रिले इंटरलॉकिंग) केबिन, पॉइंट मशीनों, शन्टिंग पॉइंट टेस्ट,सिग्नल संस्थापनों आदि की तकनीकी जांच की। निरीक्षण के दौरान सिग्नलिंग सिस्टम की टेस्टिंग और विभिन्न संस्थापनों के मेजरमेंट भी किए गए, जिससे ट्रेन परिचालन में संरक्षा एवं दक्षता सुनिश्चित की जा सके।
इस निरीक्षण में उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल संरक्षण अधिकारी गिरीश कंचन सहित मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सिन्हा ने निरीक्षण के उपरांत संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए और बेहतर कार्यप्रणाली हेतु सुझाव दिए। उन्होंने स्टेशन को यात्रियों के लिए और अधिक सुविधाजनक तथा संरक्षित बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
(2)
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि यात्री सुविधा की दृष्टिगत दिल्ली सफदरगंज से अशोकनगर के मध्य एक फेरे हेतु ट्रेन ऑन डिमांड का संचालन किया जा रहा है l इस गाड़ी में 01 तृतीय वातानुकूलित कोच, 02 स्लीपर कोच, 19 सामान्य कोच, 02 दिव्यांग सहित कुल 24 ICF कोच होंगे I गाड़ी संख्या 04004 (शुक्रवार) दिनांक 11.04.2025 को दिल्ली सफदरगंज से समय 13 बजे प्रस्थान कर, फरीदाबाद स्टेशन पर 13:45-13:47 बजे, आगरा स्टेशन पर 16:30- 16:35 बजे, ग्वालियर स्टेशन पर 18:45- 18: 50 बजे , वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 21:25-21:30 बजे ठहराव लेते हुए अगले दिन शनिवार दिनांक: 12.04.25 को 01:50-0250 बजे बीना स्टेशन पर ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य स्टेशन अशोकनगर प्रातः 4 बजे पहुंचेगी I गाड़ी संख्या 04003 अशोकनगर से मंगलवार दिनांक 15.04.25 को 17:00 बजे प्रस्थान कर, बीना स्टेशन पर 18:40 – 19:10 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 22:10-22:15 बजे, ग्वालियर स्टेशन पर 23:30- 23:35 बजे ठहराव लेते हुए अगले दिन बुधवार को 02:35 02:40 बजे आगरा स्टेशन, 6:30 6:25 बजे फरीदाबाद रेलवे स्टेशन ठहराव लेते हुए 7:00 बजे अपने गंतव्य स्टेशन दिल्ली सफदरगंज ठहराव लेगी।