संस्कार भारती परिवार ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर हिन्दू नववर्ष का स्वागत किया ।
झाँसी । हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवसंवत्सर २०८२ पर संस्कार भारती परिवार द्वारा प्रातः बेला में आंतिया तालाब गायत्री मन्दिर परिसर में भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर, विश्व बंधुत्व और वसुधैव कुटुंबकम् की भावना साकार करते हुए समस्त विश्व के मंगल की कामना करते हुए नववर्ष का स्वागत किया ।
प्रदेश महामंत्री नरेश चंद्र अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में, प्रान्त मंत्री डॉ शील कोपरा, प्रान्त चित्रकला प्रमुख कामिनी बघेल, कोषाध्यक्ष अशोक गोस्वामी, सुदर्शन शिवहरे, सौरभ सेठ, हरनारायण सविता, सहजेंद्र बघेल आदि ने शंख ध्वनि के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया ।
इसके पूर्व नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन श्री गणेश सत्संग भवन में किया गया, जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष किशन सोनी, उपाध्यक्ष महेंद्र वर्मा, कैलाश नारायण मालवीय, हरनारायण सविता, कामिनी बघेल, सीताराम कुशवाहा और संजय राष्ट्रवादी ने सुमधुर भजन एवं गीत प्रस्तुत किए।
संचालन विभाग संयोजक संजय राष्ट्रवादी ने किया और महामंत्री सीताराम कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया ।
संस्कार भारती परिवार ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर हिन्दू नववर्ष का स्वागत किया
