राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वच्छता सर्वेक्षण फीडबैक कार्यशाला
झाँसी । सर्वहित सर्वोपरि जनकल्याणकारी संस्थान द्वारा आर्य कन्या कन्या महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में उपस्थित छात्र छात्राओं को नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण सिटीजन फीडबैक के अंतर्गत ऑनलाइन फीडबैक लिया गया ।
प्राचार्य श्रीमती अलका नायक के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम अधिकारी डॉ निधि अवस्थी, श्रीमती सपना अरोड़ा, श्रीमती मोनिका त्रिपाठी की उपस्थिति में आईईसी विशेषज्ञ एवं संस्थान अध्यक्ष संजय राष्ट्रवादी ने छात्र छात्राओं को कचरा प्रथक्करण निस्तारण एवं प्रबन्धन संदर्भित एवं पॉलीथिन के दुष्परिणामों की सार्थक जानकारी दी ।
कार्यक्रम संयोजक सुनील रायकवार ने संचालन किया, लखन रायकवार, शशिकांत शर्मा और सन्नी रायकवार उपस्थित रहे ।
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वच्छता सर्वेक्षण फीडबैक कार्यशाला
