सीओ सिटी अर्चना सिंह ने की ई रिक्शा एवं ऑटो यूनियन के साथ बैठक
जालौन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठाए गए महत्वपूर्ण कदम के तहत अब जनपद जालौन में सभी ऑटो और ई-रिक्शा ड्राइवरों का वेरिफिकेशन होगा। यह कदम लखनऊ में हुई एक दुखद घटना जिसमें एक महिला के साथ रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने राज्य सरकार को और भी सख्त कदम उठाने के लिए प्रेरित किया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। सीओ सिटी अर्चना सिंह का सख्त आदेश कोतवाली उरई में आयोजित एक अहम बैठक में सीओ सिटी अर्चना सिंह ने ई-रिक्शा और ऑटो यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। इस बैठक में उन्होंने नाबालिक युवकों और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया। सीओ सिटी अर्चना सिंह ने इस संबंध में कड़े निर्देश दिए कि एक विशेष अभियान चलाकर सभी ई-रिक्शा और ऑटो चालकों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी वाहन के दस्तावेज नहीं मिलते हैं या वाहन चालक नाबालिक या नशे में पाया जाता है या उसकी पहचान संदिग्ध पाई जाती है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें वाहन को सीज करने से लेकर वाहन चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने तक की कार्यवाही की जाएगी। इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। सीओ सिटी अर्चना सिंह ने यह भी कहा कि उरई शहर में ऑटो और ई-रिक्शा चलाने वालों की संख्या काफी अधिक है और कई बार इन वाहनों का उपयोग अपराधिक गतिविधियों में भी किया जाता है। नाबालिक या नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से न केवल अपराधों में कमी आएगी बल्कि यातायात व्यवस्था भी बेहतर होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें विशेष रूप से उन चालकों पर ध्यान दिया जाएगा जो नाबालिक हैं या जिनके पास वाहन संबंधित कोई दस्तावेज नहीं हैं। यदि किसी वाहन में दस्तावेज नहीं पाए जाते हैं तो उसे तत्काल सीज कर दिया जाएगा। इसके अलावा वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिससे वह आगे किसी भी अपराध में शामिल न हो सके। ऑटो और ई-रिक्शा यूनियनों को इस अभियान में सहयोग देने का निर्देश भी दिया गया है। उनका सहयोग इस मामले में बहुत जरूरी है क्योंकि उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके सदस्य सभी नियमों और कानूनों का पालन कर रहे हैं। इस अहम बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, सीओ सिटी उरई अर्चना सिंह,शहर कोतवाल अरुण कुमार राय, यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह और अन्य लोगों की उपस्थिति रही। इन सभी अधिकारियों ने मिलकर इस अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने का संकल्प लिया।