• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

तिरुपति-जम्मूतवी एक्सप्रेस का अस्थायी निरस्तीकरण

ByNeeraj sahu

Jan 3, 2025

तिरुपति-जम्मूतवी एक्सप्रेस का अस्थायी निरस्तीकरण

जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास के अंतर्गत यार्ड में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते, झांसी मण्डल के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 22705 तिरुपति-जम्मूतवी एक्सप्रेस दिनांक 07 जनवरी 2025 को एवं गाड़ी संख्या 22706 जम्मूतवी-तिरुपति एक्सप्रेस दिनांक 10 जनवरी 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 के माध्यम से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर तदनुसार यात्रा प्रारंभ करें।

 

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास के अंतर्गत यार्ड में इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, रीशेड्यूलिंग एवं आंशिक निरस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
1. गाड़ियों का निरस्तीकरण-
क्रं.सं. गाड़ी संख्या स्टेशन से-स्टेशन तक प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
1 03309 धनबाद-जम्मू तवी 11.01.25
2 03310 जम्मू तवी-धनबाद 12.01.25
3 20985 कोटा -शहीद कप्तान तुषार महाजन 08.01.25
4 20986 शहीद कप्तान तुषार महाजन-कोटा 09.01.25
5 22941 इंदौर-शहीद कप्तान तुषार महाजन 13.01.25
6 22942 शहीद कप्तान तुषार महाजन-इंदौर 15.01.25
7 20847 दुर्ग -शहीद कप्तान तुषार महाजन 08.01.25
8 20848 शहीद कप्तान तुषार महाजन-दुर्ग 10.01.25
9 12549 दुर्ग -शहीद कप्तान तुषार महाजन 07.01.25
10 12550 शहीद कप्तान तुषार महाजन-दुर्ग 09.01.25
11 22705 तिरुपति-जम्मू तवी 07.01.25
12 22706 जम्मू तवी-तिरुपति 10.01.25
13 22431 सूबेदारगंज-शहीद कप्तान तुषार महाजन 07.01.25, 11.01.25
14 22432 शहीद कप्तान तुषार महाजन-सूबेदारगंज 08.01.25, 12.01.25
15 19803 कोटा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा 11.01.25
16 19804 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कोटा 12.01.25

2. गाड़ियों की रीशेड्यूलिंग-
क्रं.सं. गाड़ी संख्या स्टेशन से-स्टेशन तक प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी तिथि अवधि
1 11078 जम्मू तवी-पुणे 08.01.25 जम्मू तवी से 180 मिनट देर से चलेगी
3. गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण-
क्रं.सं. गाड़ी संख्या स्टेशन से-स्टेशन तक प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी तिथि स्टेशन तक ही जाएगी

1 11077 पुणे-जम्मू तवी 06.01.25 से 12.01.25 विजयपुर जम्म

 

 

 

Jhansidarshan.in