• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कोंच नगर में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगाने के लिए चलाया जाएगा अभियान

ByNeeraj sahu

Jan 3, 2025

कोंच नगर में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगाने के लिए चलाया जाएगा अभियान

सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत ट्रैक्टरों में लगाया गया रिफ्लेक्टर

जालौन :० कोंच में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत ट्रैक्टरों में रिफ्लेक्टर लगाने की मुहिम शुरू की गई। इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह, प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह, एआरटीओ जालौन राजेश कुमार, प्रवर्तन अधिकारी अलीम, समाजसेवी, जितेंद्र कुमार (सिपाही आरटीओ प्रवर्तन), नीरज, प्रिंस, और कई स्थानीय समाजसेवी मौजूद रहे।
इसके अलावा, गल्ला व्यापारी समिति के अध्यक्ष के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल, महामंत्री विजय अग्रवाल रोहन , और अन्य प्रमुख व्यक्ति जैसे अखिलेश बबेले, उमा चरण कुशवाहा, सोनू कुमार मण्डी सचिव, राहुल कुमार इंस्पेक्टर, और सभासद जाहिद भाई भी इस अवसर पर उपस्थित थे। एआरटीओ जालौन राजेश कुमार ने बताया कि अब ठंड पड़ने लगी है।
कोहरे में वाहन चलाने के दौरान थोडी सी भी लापरवाही बड़े हादसों का सबब बनती है। ऐसे में इन्हें रोकने के लिए यह कदम उठाया है। व्यावसायिक वाहन चालकों से वाहनों के आगे सफेद, पीछे लाल और वाहन के दोनों तरफ पीले रंग का रिफ्लेक्टर टेप लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगे होने से सामने से आ रहे वाले वाहन की हेडलाइट की तेज रोशनी से भी दूर से आने वाले वाहनों को देखा जा सकेगा। समय रहते चालक इन वाहनों को आते देख सतर्क रहेंगे। इससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। यात्रीकर अधिकारी अरविंद कुमार जैसल ने बताया कि अभियान में चालकों को जानकारी दी जा रही है कि कोहरे में वाहन चलाने के दौरान डीपर लाइट का इस्तेमाल करें। फॉग लाइट का इस्तेमाल भी होने से कोहरे में वाहन चलाना आसान होगा। खासतौर पर ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे रिफ्लेक्टर ना होने के कारण कोहरे में अधिक हादसे होते हैं। इसलिए ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे भी रिफ्लेक्टर टेप लगाए जा रहे हैं।

Jhansidarshan.in