• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

स्थानीय ग्रामीणों ने सीसी रोड गुणवत्ता विहीन बनाये जाने के लगाए गंभीर आरोप

ByNeeraj sahu

Dec 22, 2024

घटिया सामग्री से बनाई जा रही है सीसी रोड,

स्थानीय ग्रामीणों ने सीसी रोड गुणवत्ता विहीन बनाये जाने के लगाए गंभीर आरोप,

जनपद जालौन के कस्बा कुठौन्द से जालौन माता मंदिर तक बनाया जा रहा हैं सीसी रोड,

कार्यदाई संस्था द्वारा डाली जा रही सीसी सड़क,स्थानीय लोगों ने किया जमकर विरोध,

लोगों ने लगाया आरोप कि मौके पर पहुंचे संबंधित विभाग के अधिकारियों ने लोगों से कहा कि सड़क की गुणवत्ता नहीं अपितु अपने अपने घर देखें.?

आखिर क्यों सीसी रोड मे साइड मे ऊपर से लगाया जा रहा सीमेंट,

स्थानीय लोगो के पैर लगाते ही टूट रही हैं सीसी रोड,

जमकर दिखाई दिया विरोध तो गाड़ी में सवार होकर नो दो ग्यारह हो लिए अधिकारी,

डीएम जालौन राजेश कुमार पाण्डेय ने तत्काल लिया संज्ञान,दिए जांच के आदेश,

EE पीडब्ल्यूडी CD-1और एसडीएम जालौन करेंगे जांच,

जाँच के उपरांत जो भी दोषी पाए जाएंगे होगी, दंडात्मक कारवाही,

जालौन जिले के जालौन देवी मंदिर के लिए डाली जा रही है सड़क।

Jhansidarshan.in