• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नगर पंचायत के सफाईकर्मियों को 6 माह से वेतन नहीं, भूखमरी की कगार पर

ByNeeraj sahu

Dec 22, 2024

नगर पंचायत के सफाईकर्मियों को 6 माह से वेतन नहीं, भूखमरी की कगार पर

मोंठ। नगर पंचायत मोंठ के सफाई कर्मियों की स्थिति दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है। सफाई कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी मोंठ को ज्ञापन सौंपकर अपनी वेतन सम्बन्धी समस्याओं को सामने रखा। ज्ञापन में कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 6 माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है, जिससे उनका जीवन-यापन करना मुश्किल हो गया है।

सफाई कर्मियों का कहना है कि वे रोज़ाना नगर में सफाई कार्य पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं, फिर भी उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। स्थिति यह है कि कर्मचारियों के पास बच्चों की फीस भरने और घर चलाने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं। वे भुखमरी की कगार पर पहुँच चुके हैं।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि नगर पंचायत के बाबू वेतन के मामले में उन्हें गुमराह करते हैं। जब वे वेतन की माँग करते हैं, तो जवाब मिलता है कि “वेतन हमारे हाथ में नहीं है, प्रशासन से जाकर माँगो।”

कर्मचारियों का आरोप है कि इस माह ग्रांट आने के बावजूद वेतन वितरित न कर अन्य कार्यों में खर्च कर दी गई। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप कर शीघ्र वेतन दिलाने की माँग की है।

सफाई कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा कि यदि समय पर वेतन नहीं मिला, तो उनकी स्थिति और भी खराब हो जाएगी। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी माँगों पर जल्द कार्यवाही नहीं हुई, तो वे मजबूरन कार्य बहिष्कार करने पर विचार करेंगे।

सफाई कर्मियों की मांग है कि, पिछले 6 माह का लंबित वेतन तत्काल जारी किया जाए। नगर पंचायत के बाबूओं की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। भविष्य में वेतन समय पर दिया जाए ताकि कर्मचारियों को परेशानी न हो। इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करता है।

ज्ञापन में मनोज कुमार, वीर सिंह, उमेश बाल्मीकि, भारत, अजय, रविकांत, वीरेंद्र, महेश, अर्जुन, उमेश, बिरजू ,अनीता, मीना देवी आदि लोग मौजूद रहे ।

Jhansidarshan.in