ट्रेन से गिरकर 17 बर्षीय किशोर की मौत, बुआ के साथ ललितपुर से उरई जा रहा था
मोंठ। रविवार को रेलवे स्टेशन मोंठ और नंदखास के बीच तेज रफ्तार ट्रेन से गिरकर एक 17 साल का किशोर घायल हो गया। जिसे आरपीएफ की टीम ने मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया, डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है।
बताया गया है, जनपद जालौन के थाना नेमदपुर के ग्राम सिमहरा निवासी सौरभ (17) पुत्र राजेंद्र सिंह, अपनी बुआ ऊषा देवी तथा रिश्तेदार सुनीता और विंधेश्वरी निवासी गोपालपुरा जालौन के साथ जनपद ललितपुर में एक दस्टौन कार्यक्रम में गया हुआ था। रविवार को यह सभी लोग ट्रेन क्रमांक 2107 लखनऊ सुपरफास्ट में सवार होकर उरई जा रहे थे। सौरभ ट्रेन के गेट के पास खड़े होकर यात्रा कर रहा था। जैसे ही रेलगाड़ी, खंभा क्रमांक 1181/8, मोंठ व नंदखास रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची, वह अप्रत्याशित रूप से तेज रफ्तार ट्रेन से गिर गया।
उसके गिरते ही यात्रियों में हलचल मच गई, चैन खींचने के बाद आखिरकार ट्रेन एरच रोड (पूंछ) रेलवे स्टेशन पर जाकर रुकी। वहां उतरकर ऊषा देवी ने संपूर्ण घटना की जानकारी रेलकर्मियों को दी।
सूचना पर आरपीएफ चौकी प्रभारी जयपाल यादव ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर घायल को 108 एंबुलेंस के माध्यम से मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही मृतक किशोर के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि सौरभ कक्षा 11वीं का छात्र था। उसकी एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है।